बजट 2021: वित्त मंत्री पेश कर रही हैं बजट इस दौरान बजट में मैट्रो को बड़ी सौगात मिली है। मैट्रो को 11 हजार करोड़ का प्रावधान हुआ है। साथ ही 2 तरह की मैट्रो सेवा अब शुरु होगी। जिस तरह से इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ, ये एक बड़ी चुनौती थी। पिछली बार जब हम बजट पेश कर रहे थे तब ये पता नहीं था कि ग्लोबल इकॉनमी कहां जाने वाली है। हमने ये कल्पना नहीं की थी कि हम हेल्थ संकट की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बार बजट 2021-22 पर सबकी नजरें टिकी है कि कोरोना काल में इतनी अर्थव्यवस्था खराब होने के बाद आखिर सरकार अब जनता के लिए क्या कुछ नया लाने वाली हैं। बजट पेस करते हुए वितित मंत्री ने मैट्रो के लिए बड़ी सौगात दी है। जिससे जनता को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। और इसी के साथ 2 और अलग मैट्रो का संचालन शुरु किया जायेगा। #BudgetOnHK : 2030 को ध्यान में रखते हुए नेशनल रेल प्लान पर काम हो रहा है, जिस रूट पर ज्यादा ट्रेनें उस रूट पर ज्यादा सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा - @nsitharaman #BudgetSession #Budget2021 pic.twitter.com/sYiDOsorif — Hindi Khabar (हिन्दी ख़बर) (@HindiKhabar) Febru...