नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में तीसरी बार बजट पेश कर रही हैं। इसी के साथ 1 फरवरी यानी की आज से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम आदमी से लेकर इसका पूरा असर अप पर भी पड़ने वाला है। इन्ही में से एक बदलाव बैंकिंग से भी जुड़ा हुआ है। साथ ही कुछ बदलाव ऐसे भी हैं, जो सीधे आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ने वाला है।
- तो चलिए, जानते हैं कि 1 फरवरी से क्या-क्या बदलाव होने वाला है।
बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश कर रही हैं। भारतीय बजट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा जब बजट पेपरलेस पेश किया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार ने पेपरलेस बजट पेश करने का फैसला लिया है। आम आदमी से लेकर उद्योग जगत तक इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहा है कि सरकार हेल्थ, कृषि और रोजगार से जुड़े आज बड़े ऐलान कर सकती है।
- PNB ATM से पैसे निकालने के बदलेंगे नियम
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पंजाब नेशनल बैंक ने धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए 1 फरवरी को बड़ा कदम उठाने जा रहा है। बैंक के मुताबिक 1 फरवरी से PNB ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। आज से PNB ग्राहक नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे।
- रसोई गैस की कीमतों में फेरबदल संभव
बता दें कि देश की तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस (LGP) की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसी बीच बजट के दौरान कंपनियां कीमतें बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लग सकता है। हालांकि ग्राहक कीमतों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है।
- ट्रेन में ई-कैटरिंग सुविधा 1 फरवरी से शुरू
कोरोना वायरस की वजह से यात्रियों को ट्रेन में ई-कैटरिंग सुविधा नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, उसी हिसाब से ट्रेन में सुविआएं भी मिल रही है। 1 फरवरी से IRCTC ई-कैटरिंग सेवा को फिर से शुरू कर रहा है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा यात्रियों को चुनिंदा स्टेशनों पर ही दी जा रही है। इसके अलावा रेलवे ने कई रूटों पर फरवरी से ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। मुंबई में आम लोगों के लिए उपनगरीय रेल सेवाओं को 1 फरवरी से बहाल कर दिया जाएगा।
- कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू
आपको बता दें कि हवाई यात्रियों की संख्या में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। एयर इंडिया और इसकी लो कॉस्ट सब्सिडियरी Air India Express ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2MMaMMA
Comments
Post a Comment