कोडरमा: पुलिस अधीक्षक कोडरमा डॉ .एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त होने पर भारी मात्रा में गांजा लोड कर रही ट्रक संख्या पीबी 23 जे 7541 बरही की ओर से चंदवारा होते हुए बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना के सत्यापन को लेकर आवश्यक त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा संजीव कुमार, थाना प्रभारी चंदवारा सोनी प्रताप सिंह के नेतृत्व में चंदवारा थाना के पदाधिकारियों और तकनीकी शाखा के कर्मियों के साथ छापामारी दल का गठन किया गया।
गौरतलब है कि मामले का उद्भेदन करते हुए रविवार को चंदवारा थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि छापामारी दल द्वारा 30 जनवरी 2021 दिन शनिवार को 11:30 बजे ग्राम मदनगुंडी स्थित साई होटल के समीप एनएच 31 के मुख्य सड़क पर उक्त नंबर के ट्रक को रोका गया। जिसमें ट्रक सवार दोनों चालक शमशाद खान उम्र 38 वर्ष पिता स्व. बहादुर खान ग्राम भादल धूहा थाना अम्लोह जिला फतेहगढ़ साहब राज्य पंजाब व गुरमीत सिंह उम्र 45 वर्ष पिता नक्षत्र सिंह ग्राम गोविंदपुर थाना जिला फरीदकोट पंजाब को ट्रक के साथ डिटेन किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों चालकों को अपना परिचय देते हुए लिखित रूप से जानकारी दी कि आपके उक्त ट्रक में गांजा लोड होने की सूचना है चालकों की सहमति के पश्चात तो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से सटे एक बॉक्स में 10 बोरा गांजा बरामद किया गया। साथ ही गांजा के संबंध में दोनों चालकों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तदोपरांत उपरोक्त दोनों स्वतंत्र गवाहों तथा पकड़े दोनों चालकों के उपरोक्त 10 बोरा गांजा जिसका वजन कुल 247 किलो 160 ग्राम गांजा को विधिवत के साथ जप्त किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत 10 से 15 लाख होने के कयास लगाए जा रहे हैं। घटनास्थल पर जब गांजा सैंपल तैयार किया गया जिसपर गिरफ्तार चालकों द्वारा बताया गया कि गांजा को यह संबलपुर उड़ीसा के आगे सोनपुर नामक स्थान से लौडकर बिहार शरीफ बिहार ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से सघन पूछताछ की जा रही है दोनों चालकों के पास से दो मोबाइल और ₹8000 भी बरामद किया गया है। रिपोर्ट-विक्की केशरी
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3osXrG0
Comments
Post a Comment