लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Legislative Assembly) के पूर्व उप सभापति और कार्यकारी सभापति रहे BJP के कुंवर मानवेंद्र सिंह (Kunwar Manvendra Singh) विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं. मानवेंद्र सिंह को आज (रविवार) राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने शपथ दिलाई.
दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वर्तमान सभापति रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया था. रमेश यादव की जगह अब कुंवर मानवेंद्र सिंह सभापति नियुक्त किए गए हैं. इसके खिलाफ सपा (समाजवादी पार्टी) ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, मानवेंद्र सिंह सदन के संचालन में अपनी कुशलता साबित भी कर चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि रमेश यादव एसपी से MLC थे और अब भी उच्च सदन में सपा के पास बहुमत है. इसलिए सपा चाहती है थी कि सभापति का चुनाव हो ताकि पार्टी अपनी पसंद का कोई सभापति चुन सके. फिलहाल प्रोटेम स्पीकर के जरिए इस कुर्सी पर को हासिल करने मे बीजेपी कामयाब हो गई है.
वहीं रविवार को शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद स्थित अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, इससे पहले भी मैं 2002 से 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुका हूं.
मानवेंद्र सिंह ने कहा, मिलजुल कर सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है. उन्होंने कहा कि सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए. इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं. जब भी सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसका प्रमाण आपको देखने को मिल जाएगा.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2YycKmh
Comments
Post a Comment