गांधीजी के अहिंसावादी सिद्धांत से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़ा, 2 ईनामी सहित 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 30 तारीख को माओवादियों के दरभा डिवीजन के मलांगिर/भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सल अग्र संगठन में कार्यरत सक्रिय 16 माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष थाना किरन्दुल में आत्मसमर्पण किया।
बता दें कि विगत 06 महीने से जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतो में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है।
डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील की जा रही है। इस दौरान विनय कुमार सिंह, DIG के.रि.पु.बल, (परि.) दंतेवाड़ा राजीव तिवारी, चन्द्रशेखर 2i/c, महाशक्ति उपाध्याय, 2i/c, 230वीं बटा. के.रि.पु.बल, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, D/c, (RFT/HPT DWA CRPF) यू किरन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स), देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल एवं डी.के.बरवा थाना प्रभारी किरन्दुल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी के साथ लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 74 ईनामी माओवादी सहित कुल 288 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात् समाज के मुख्य धारा में शामिल होने पर स्वागत करते हुये सभी आत्मसर्पित माओवादियों को डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रूपये प्रदाय किया गया।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3r3pnlj
Comments
Post a Comment