इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने कड़कड़ाती ठंड में भीड़ पर की पानी की बौछार
दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को भीड़ ने जमकर बवाल काटा. इजराइल में इस वक्त कड़ाके की सर्दी है, लेकिन सर्द मौसम में ही लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों के ऊपर पानी की बौछार की.
आपको बता दें कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारी हर हफ्ते यरूशलम में नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हैं. ऐसा पिछले 7 महीने से ज्यादा समय से चल रहा है.
प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करने के बाद पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और उपद्रव किया. पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने वस्तुएं फेंकी व पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया. इसमें एक अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गया जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू पद पर नहीं रह सकते हैं, क्योंकि उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. उन्होंने नेतन्याहू पर कोरोना वायरस संकट से ठीक से नहीं निपटने का आरोप भी लगाया है.
मालूम हो कि इजराइल में इस दौरान 23 मार्च को होने वाले चुनाव की तैयारी भी की जा रही है. इस्राइल में बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार अस्थिर हो चुकी है. अब 23 मार्च को नया नैसेट (इस्राइल की संसद) चुनने के लिए इस्राइल के मतदाता वोट डालेंगे.
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू सरकार 23 दिसंबर की तय समय सीमा के भीतर संसद से बजट पास नहीं करा पाई. इसमें उसकी नाकामी के बाद नैसेट के स्पीकर यारिन लेविन ने संसद को भंग करने का एलान कर दिया था. हालांकि, नेतन्याहू ने अब तक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2MDDjnh
Comments
Post a Comment