CM ने किया सिख कॉर्डिनेशन कमेटी के कलेंडर का विमोचन, बोले- समाज में सिख समुदाय की हमेशा रहती है सक्रिय भूमिका
देहरादून: मुख्यमंत्री (Chief Minister) त्रिवेन्द्र त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने मुख्यमंत्री आवास (Chief minister house) स्थित जनता दर्शन हॉल में सिख कॉर्डिनेशन कमेटी उत्तराखंड के 2021 के कलेण्डर का विमोचन किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, सिख कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कलेण्डर के माध्यम से उत्तराखण्ड के गुरूद्वारों और ऐतिहासिकता को लेकर अच्छा चित्रण किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा, सिख समुदाय की समाज में हमेशा सक्रिय भूमिका रहती है। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सीएन ने आग कहा कि सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रयास किये गये हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार सबके हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर सिख कार्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनु कोचर, मनवीर सिंह, परमजीत सिंह, सोनू लूथरा, मनदीप सिंह, मेजर सिंह आदि मौजूद रहे।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2Mhw4l2
Comments
Post a Comment