नई दिल्ली: सोमवार को देश का बजट पेश होने वाली है। इस बजट से कई वर्गों को उम्मीदें है कि उनके लिए कुछ न कुछ जरुर होगा। खासकर हमारे देश में नौकरीपेशा लोग खास उम्मीद में है कि उनके लिए इस बार क्या कुछ खास होगा बजट 2021-22 में।
सैलरी वालों को काफी उम्मीद
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी और इस बजट से खासकर सैलरी वालों को काफी उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि जो लोग नौकरी करते है उनको इस बार बजट में धारा 80सी के तहत नौकरीपेशा लोगों को इसमें टैक्स छूट पाने की सीमा बढ़ने की उम्मीद लग रही है।
अकेले आदमी की कमाई पर 30 पर्सेंट लगता है टैक्स
आपने शायद ही गौर किया हो कि जो लोग 21 हजार से ज्यादा कमाते है वो टैक्स दायरे में आ जाते है और लाखों की कमाई करने वाले किसी भी तरह के व्यापारी, किसान औऱ छोटे दुकानदार पर किसी भी तरह का कोई टैक्स का बोझ नहीं है? इसी के साथ एक अकेले आदमी की कमाई पर 30 पर्सेंट टैक्स लगता है, और जबकि करोंड़ों की कमाई करने वाली कंपनियों से सिर्फ 22 फीसदी का टैक्स वसूला जाता है?
बजट में सरकार से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें
इस बजट में अगर धारा 80सी के तहत सीमा बढ़ती है तो इससे मिडिल क्लास को टैक्स से काफी राहत मिलेगी। ये तो खैर सब जानते है कि कोरोना काल मे कितने लोगों की नौकरी गई हैं। और कितने ही नौकरीपेशा लोगों को सैलरी कटकर मिली हैं। ऐसे में लोग इस बजट में सरकार से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें कर रहे हैं।
क्या बजट में लग सकता है कोविड सेस?
इस बजट में सरकार से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि टैक्स की सीमा बढ़ सकती है। फिलहाल टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि पिछले करीब सात सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई 2014 में आए बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की थी। और उसके बाद से अब इस बजट में खासा नौकरी वाले उम्मीद लगाकर बैठे है कि शायद ये बजट उनके लिए कुछ खास उपहार लेकर आए।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2L8nDbo
Comments
Post a Comment