नई दिल्ली: केंद्र मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी की आज देश के लिए बजट पेश करेंगी। कोरोना वायरस की मार झेल रहे हर सेक्टर को इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन बजट से पहले केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय कई बड़े फैसले लिए हैं, जो सरकार बजट में लिए जाते हैं। ऐसे में देश को बजट से पहले ही प्रधानमंत्री कई सौगात दे चुके हैं।
कोरोना काल में इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए केंद्र सरकार ने मई 2020 में करीब 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज का नाम 'आत्मनिर्भर भारत पैकेज' रखा गया था। ये ऐलान बजट से काफी अलग था। आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 'ये आर्थिक पैकेज कोरोनावायरस महामारी से उबरने में देश की मदद करेगा। साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करेगा। उसके बाद भी सरकार ने कई बड़े ऐलान किए।'
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज में डिस्कॉम यानी बिजली वितरण कंपनियों की मदद के लिए इमरजेंसी लिक्विडिटी 90,000 करोड़ रुपये दी गई थी। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए 30,000 करोड़ की विशेष लिक्विडिटी स्कीम लाई गई थी। सरकार का कहना था कि 'इससे नकदी का संकट नहीं रह जाएगा।'

आत्मनिर्भर भारत पैकेज
बताते चले कि पहले से चल रही योजनाओं को विस्तार देने के लिए NBFC को 45,000 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया था। तो वहीं, आंशिक ऋण गारंटी योजना का विस्तार होगा, इसमें डबल A या इससे भी कम रेटिंग वाले NBFC को भी कर्ज मिलेगा। इसके अलावा कोल, डिफेंस, मिनरल, सिविल एविएशन, स्पेस, पावर सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म का ऐलान हुआ था।
MSME सेक्टर की परिभाषा बदली गई
MSME यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की परिभाषा बदल दी गई है। इसमें निवेश की लिमिट में बदलाव किया गया है। 1 करोड़ निवेश या 10 करोड़ टर्नओवर पर सूक्ष्म उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। इसी तरह 10 करोड़ निवेश या 50 करोड़ टर्नओवर पर लघु उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। वहीं 20 करोड़ निवेश या 100 करोड़ टर्नओवर पर मध्यम उद्योग का दर्जा होगा। निर्मला सीतारमण ने बताया कि 'मौजूदा दौर में ट्रेड फेयर संभव नहीं है।'
पिछले साल के सभी बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1,92,800 करोड़ रुपये दिए गए।
आत्मनिर्भर भारत अभियान 1.0 के तहत 11,02,650 करोड़ रुपये का ऐलान।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज अन्न योजना के तहत 82,911 करोड़ रुपये का ऐलान।
आत्मनिर्भर भारत अभियान 2.0 के तहत 73,000 करोड़ रुपये का ऐलान।
अर्जुन निर्मल भारत अभियान 3.0 के तहत 2,65,080 करोड़ रुपये का ऐलान।
RBI Measures के तहत 12,71,200 करोड़ का रुपये
इस हिसाब से टोटल 29,87,641 करोड़ रुपये के ऐलान हो चुके हैं।
आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के ऐलान करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि '20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। 20 लाख करोड़ का पैकेज 2020-21 के स्वीकृत बजट यानी 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36wJL6N
Comments
Post a Comment