आज इन राशि वालों के अपने जीवनसाथी के साथ संबंध रहेंगे मधुर, जानिए क्या करने से माहौल रहेगा शांतिपूर्वक
दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) : आज ( 1 फरवरी 2021)
आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल-
मेष: आज मन शांत रहने से काम काफी आसान होंगे। चीज़ें आपके पक्ष में होंगी, जिसके चलते मन प्रसन्न रहेगा । अपना साहस ना छोड़ें, आफकी कमज़ोरी आपके लिए अड़चन बन सकती है।जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे, परिवार वालों का साथ मिलने से आफ अच्छा महसूस करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, ज़ुखाम-खांसी जैती बिमारीयां परेशान कर सकती है।
वृष: आज आपका दिन काफी सुकून और शांतिपूर्वक बीतेगा। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा होने से आज मन काफी शांत रहेगा। आफकी चतुराई के बवजूद कुछ काम भी बिगड़ सकते हैं, थोड़ी सावधानी बरतें।घर का माहौल काफी खुशहाली भरा होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है।
मिथुन: नेगीटिव लोगों से थोड़ी दूरी बनाए रखें, दूसरों की बातों में इतनी जल्दी ना आए । आफको कोई इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा , थोड़ी चतुराई का इस्तेमाल करें। घर का माहौल शांतिपूर्वक रहेगा , प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव पैदा हो सकता है , सहजता से काम लें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन, लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
कर्क: आज आपका मन काफी साकारात्मक रहेगा , जिसके चलते आपके सारे काम बनेंगे। निराशा भाव मन मैं आने पर दोस्तों का साथ मिलेगा, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। किसी करीबी से चल रहे विवाद को प्यार से सुलझाएं। गुस्से पर थोड़ा काबू रखें। घर का माहौल अच्छा बना रहेगा ,तनाव को अपनी अड़चन ना बनने दें।
सिंह: इस राशि के जातकों के भाग्य में आज वृद्धि होगी. रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों में अकल्पनीय सफलता प्राप्त होगी. संतान पक्ष से भी संतोषजनक सुखद समाचार मिलेगा. दोपहर बाद किसी कानूनी विवाद या मुकदमों में जीत आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है. शुभ खर्चों व कीर्ति में वृद्धि होगी. भाग्य का 69 प्रतिशत साथ मिलेगा.
कन्या: कन्या राशि वालों के लिए दिन काफी अच्छा है। काफी समय से अटके हुए पैसे आज आपको वापिस मिलेंगे। घर में पैसे को लेकर विवाद हो सकता है, फालतू खर्चा करने से खुद को बचाएं, अन्यथा यह आफको भविष्य में परेशान कर सकता है। घर वालों का सहयोग नहीं मिलने से मन उदास हो सकता है, घर वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करें, मन प्रसन्न होगा । मैडिटेशन से आपका मानसिक तनाव दूर होगा ।
तुला: कोई खुशखबरी मिलने से मन काफी प्रसन्न रहेगा। घर में नज़दीकियां बढ़ेंगी। बच्चों को लेकर लापरवाही ना बरतें। अपनी कोई भी पर्सनल बात किसी से शेयर ना करें। ऐसा करने से आपके बनते हे काम बिगड़ सकते हैं।
वृश्चिक: आज वृश्चिक राशी वालों के लिए दिन काफी अच्छा है। परिवार में किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। घर पर आपकी सलाह मांगी जाएगी । आपका नज़दीकी आपको धोखा देने की कोशिश करेगा , थोड़ी सावधानी बरतें। अपनी क्षमता से ज़्यादा काम ना करें , ऐसा करने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाएगा। पति- पत्नी के बीच संबंध मज़बूत रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन लापरवाही ना बरतें।
धनु: आज आपके स्वास्थ्य सुख में व्यवधान आ सकता है. राशि का स्वामी शनि क्योंकि मार्गी उदय चल रहा है. अतः निर्मूल विवाद अकारण शत्रुपत्ति, अपनी बुद्धि द्वारा किये कार्यों में ही हानि और निराशाकारक है. कोई विपरीत समाचार सुनकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इसलिए सावधान रहें और झगड़े/विवाद से बचें. भाग्य का साथ 54 प्रतिशत मिलेगा.
मकर: आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे. अधीनस्थ कर्मचारियों का आदर व सहयोग भी पर्याप्त मिलेगा. सायंकाल के समय किसी झगड़े-विवाद में न पड़ें. रात्रि में प्रिय अतिथियों के स्वागत का योग बना रहेगा. माता-पिता का विशेष ध्यान रखें. भाग्य का साथ 88 प्रतिशत मिलेगा.
कुंभ: आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आपकी सेहत में भी सुधार रहेगा. कामों में सफलता मिलने से मन खुश रहेगा. काम के सिलसिले में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. परिवार का माहौल कुछ तनाव दे सकता है. दांपत्य जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और जीवन साथी से कोई बढ़िया काम की सलाह मिल सकती है. आपके प्रिय का व्यवहार आपको तनाव दे सकता है.
मीन: आज आप बहुत मेहनत करेंगे जिसकी वजह से काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. आपकी कार्यकुशलता सिद्ध होगी. मनपसंद काम को आज जी भर के करने का मन करेगा और उसमें सफलता मिलेगी. इनकम में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी. परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा और परिवार को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में समरसता रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3r9s6K5
Comments
Post a Comment