Budget उम्मीद: शिक्षा को तकनीक से जोड़ने पर फोकस, केंद्रीय बजट में शिक्षा को लेकर सरकार उठा सकती है अहम कदम
नई दिल्ली: देश में बजट को लेकर हर क्षेत्र के वर्ग में कुछ न कुछ उम्मीदें लगाई जा रही है। इसी के साथ शिक्षा को लेकर भी इस बजट में क्या कुछ खास होगा इस पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा को तकनीक से जोड़ने पर भी अधिक फोकस होगा।
आपको बता दें कि इस बजट में हाईब्रिड थीम पर शिक्षा के लिए खास प्रावधान होगा। इस बार स्कूलों से ही छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे नए कोर्स, इंटर्नशिप आदि पर जानकारी दी जाएगी।
सोमवार को केंद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। और इस बजट में हाईब्रिड थीम पर शिक्षा के लिए खास प्रावधान होगा। जिसमे डिजिटल और दूरदराज के आखिरी छात्र तक शिक्षा पहुंचाने के लिए नई योजना लाई जाएगी। इसके लिए देश के शिक्षा बजट में 5 से 7 या 8 फीसदी तक बढ़ोतरी की भी उम्मीद है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36oRu6I
Comments
Post a Comment