नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2021-22 पढ़ना शुरू किया। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट आपदा में अवसर वाला होगा। सबको शिक्षा देने की योजना। आत्मनिर्भर भारत से पैेकेज से सुधार होंगे। साथ ही सबको शिक्षा देने की योजना। 40 करोड़ गरीब महिलाओं को मदद। ये बजट आपदा में अवसर की तरह - निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री
आम #बजट2021 #LIVE @narendramodi @PMOIndia @PiyushGoyal @JPNadda @myogiadityanath @BJP4UP @priyankagandhi @ChouhanShivraj @yadavakhilesh @bhupeshbaghel @RahulGandhi @ChhattisgarhCMO @ianuragthakur @nsitharaman @FinMinIndia https://t.co/mGj0lvsIcF
— Hindi Khabar (हिन्दी ख़बर) (@HindiKhabar) February 1, 2021
सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
ये बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन: वित्त मंत्री
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36wJSz7
Comments
Post a Comment