CM योगी ने शुरू किया पल्स पोलियो अभियान, बोले- संक्रमण भारत के बच्चों में न हो, इसलिए ये कैंपेन निरंतर चलाने की जरूरत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने सूबे की राजधानी लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई (Veerangana Avanti Bai) महिला चिकित्सालय से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारत में पोलियो का अंतिम मामला 2010 में आया था. मार्च 2014 में देश को पोलियो से मुक्त घोषित कर किया गया. लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में पोलियो के मामले अब भी सामने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोलियो का संक्रमण भारत के बच्चों में न हो, इसलिए पल्स पोलियो अभियान लगातार चलाने की जरूरत है. सूबे में पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल के 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी.
राज्य में पोलियो बूथों की संख्या 1 लाख 10 हजार है. प्रदेश में घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए 69 हजार टीमें बनाई गईं हैं. प्रदेश में वैक्सीनेटर की संख्या 3 लाख 30 हजार है.
भारत में पोलियो का अंतिम मामला 2010 में आया था। मार्च 2014 में देश को पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं। पोलियो का संक्रमण भारत के बच्चों में न हो जाए इसलिए ये अभियान निरंतर चलाने की जरूरत है: योगी आदित्यनाथ https://t.co/MGbgzqeDY8 pic.twitter.com/vC9A2VOteI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2021
पोलियो अभियान के लिए 23,000 सुपरवाइजर्स, 6,500 ट्रांजिट टीम और 1,700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिल्ली 1.75 करोड़ की आबादी का राज्य है और वहां कोरोना से 10,500 से अधिक मौतें हुई हैं. जबकि उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की आबादी का राज्य है, लेकिन यहां केवल 8,500 मौतें हुई हैं...
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2Larp44
Comments
Post a Comment