रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CHIEF MINISTER) भूपेश बघेल (BHUPESH BAGHEL) आज (रविवार) को गीदम दंतेवाड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गीदम दंतेवाड़ा पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत हुआ.
आपको बता दें कि सीएम बघेल दंतेवाड़ा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इस मौके पर राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डवी , हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप , ...
संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम,विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा तूलिका कर्मा, नक्सल ओपरेशन प्रमुख एडीजी अशोक जुनेजा,कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी.,कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव समेत अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के नेताओं ने पुष्पगुच्छ एवं मालाओं के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 जनवरी और 01 फरवरी को दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सूबे की राजधानी रायपुर से 31 जनवरी को सुबह 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.35 बजे दंतेवाड़ा पहुंचें. जहां उन्होंने तमाम विकास कार्यों का निरीक्षण किया औ कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36rdD4v
Comments
Post a Comment