Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

मारुति सुजुकी ने 20% ग्रोथ के साथ बेचे कुल 1,60,226 यूनिट्स; एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं 1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी। कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई। महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प...

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड का ज्वाइंट वेंचर खत्म करने का फैसला, कोविड को बताया वजह

अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ज्वाइंट वेंचर खत्म करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को वजह बताया है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में अलग-अलग बयान जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बीते सवा साल में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है। अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी फोर्ड प्रवक्ता टी.आर. रीड ने कहा, “ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियां और बिजनेस का वातावरण अब वैसा नहीं रहा, जैसा पिछले साल अक्टूबर में था।” अक्टूबर 2019 में ही दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए दोनों के बीच जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने समझौते को अंतिम रूप देने के बजाय उसे खत्म करने का फैसला किया है। यूटिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने की थी योजना अक्टूबर 2019 में समझौते के बाद फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था...

तय समय-सीमा में लाइसेंस न दिखा पाने के कारण चाइना स्टोर से हटाए 39 हजार गेम

एपल ने गुरुवार को अपने चाइना स्टोर पर 39,000 गेम ऐप्स को हटा दिया, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ा रिमूवल है, क्योंकि इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए साल के अंत तक लाइसेंस प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। चीनी अथॉरिटी के बिना लाइसेंस वाले गेम्स को रोकने के लिए कार्रवाई की गई। एपल ने हटाए कुल 46 हजार ऐप्स एपल ने 39,000 गेम्स के साथ अपने स्टोर से कुल 46,000 से अधिक ऐप्स भी हटाए हैं। शोध फर्म किमाई (Qimai) के अनुसार कार्रवाई से प्रभावित गेम्स में यूबीसॉफ्ट टाइटल एशियन्स क्रिड आईडेंटिटी और एनबीए 2K20 जैसे गेम्स शामिल थे। किमाई ने यह भी कहा कि एपल स्टोर पर उपलब्ध टॉप 1,500 पेड गेम्स में से अब केवल 74 ही पर्स बच पाए हैं। हालांकि एपल ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है। 31 दिसंबर तक की थी समय-सीमा एपल ने शुरू में गेम पब्लिशर्स को सरकार द्वारा जारी लाइसेंस नंबर प्रस्तुत करने के लिए जून के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में इन-ऐप खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए एक अंतिम समय सीमा दी थी। कंपनी ने बाद में समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। चीन के ...

Sony PlayStation 5 Launch Dates Announced As New Year Gift for Indians: Pre-Orders Begin January 12

The Sony PlayStation 5 has been priced in India at Rs 49,990 for the standard edition with a disk drive, and Rs 39,990 for the digital edition. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2L8me4j

Uttarakhand: सीएम त्रिवेंद्र ने नए साल की शुभकामनाएं, बताया- इस साल लिए जाएंगे ये बड़े निर्णय

नई दिल्ली. नए साल के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम रावन ने कहा कि "इस वर्ष चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विधिवत गठन किया गया. यह हमारी सरकार का बहुत बड़ा निर्णय है. धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए हमने हरिद्वार में गंगा नदी की धारा को ‘एस्केप चैनल’ घोषित किए जाने के 2016 के आदेश को वापस लिया. हर की पैड़ी पर अविरल गंगा का दर्जा बनाए रखा जाएगा." उन्होंने कहा कि "इस साल वैश्विक महामारी कोरोना से हम जंग लड़ रहे हैं. हमने हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया है. अब हर जिले में ICU स्थापित है. हम राज्य में आने के इच्छुक उत्तराखंड के प्रवासी भाइयों को लाए और उनके रोजगार की भी चिंता की है. पर्यटन, उद्योग, कृषि आदि सभी क्षेत्रों को राहत दी है. इसी के साथ ग्रामीणों के घर सिर्फ 1 रुपये में पानी का कनेक्शन लगाया जाएगा. पिथौरागढ़ में बी.आर.ओ द्वारा निर्मित 08 पुलों का लोकार्पण किया गया." सीएम रावत ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि "महिलाओं को भूमिधरी हक, राज्य में महिला सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण न...

पनीर के हैं शौकीन, तो जरुर ट्राई करें नए साल पर ये पनीर 65 रेसिपी

पनीर 65 रेसिपी : पनीर के अक्सर लोग शौकीन होते ही हैं, और लोगों को तरह-तरह की पनीर खाने का शौक भी होता है। तो इसलिए हम आज पनीर 65 की  रेसिपी लेकर आए हैं। पनीर 65 एक बहुत ही बेहतरीन स्नैक रेसिपी मानी जाती है, जो कि चिकन 65 का वेजिटेरियन वर्जन है। इसे आप किसी भी पार्टी में स्टार्टर के रूप में सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आप चंद ही मिन्टों में इसे आसानी से बना सकते हैं। तो आईए देर किस बात की, पनीर 65 बनाना शुरू करते हैं।   पनीर 65 की सामग्री   250 gms पनीर, क्यूब्स में काट लें 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून नमक 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर 2 अंडे का सफेद भाग 2 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर 2 टेबल स्पून मैदा 1/4 कप दही 2 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट डीप-फ्राइंग के लिए तेल पनीर 65 बनाने की वि​धि 1.पनीर में नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च मिलाएं और आधे घंटे के लिए अलग रख दें। 2.फिर कॉर्नफ्लोर, मैदा, अंडे का सफेद भाग, अदरक-लहसुन का पेस्ट, दही में मिलाएं और 15 मिनट के लिए अलग रख दें। 3.पनीर को काफी गाढ़े घोल में कोट किया जाना चाहिए, इसलिए अगर जरू...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें श्रमवीरों के नये साल की सुबह में मिठास घोला

-रिसाली पहुंच श्रमिकों का मुंह मीठा कराया और की आत्मीय बातचीत, शाल वितरण कर दिया सम्मान -कहा सत्यमेव जयते के साथ श्रमेव जयते भी हमारा संदेश -गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे, उन्होंने भी कराया श्रमवीरों का मुंह मीठा नई दिल्ली: रिसाली के श्रमवीरों के नये साल की पहली सुबह की मिठास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोली। सुबह सुबह जब कामगार काम के लिए चावड़ी पहुंचे तो यहां अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर श्रमवीर बहुत उत्साहित हुए। फिर मुख्यमंत्री ने सभी का मुंह मीठा कराया, उन्हें शाल भेंट की और नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रमवीर हमारे हाथ हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से छत्तीसगढ़ को सृजित किया है। विकास की यह बुलंद इमारत जो दिखती है उसकी नींव भी श्रमवीरों ने तैयार की है और इमारत भी उन्होंने ही खड़ी की है।  इसे अपने प्रयत्नों से और बुलंद करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल की सुबह की शुभ शुरुआत कैसे हो, मुझे लगा कि सबसे अच्छा यह होगा कि आपके बीच आऊं। आपसे बातचीत करूँ। यह मेरे लिए सबसे अच्छी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 कोरोना की वजह से बड़ी चुनौतियां लेकर आया।...

Explained: Your Credit Card Now Becomes Even More Powerful For Contactless Payments

You can now utilize the contactless payment method for your credit card payments and not have to enter a transaction PIN for purchases up to Rs 5,000 at stores. Cards issued by banks in India offer contactless payments feature, and is applicable for Mastercard, Visa and American Express credit cards. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/350YNAL

Bitcoin Touches Record Above $29,000, Extending 2020 Rally

The price of Bitcoin topped $29,000 on Thursday for the first time, with the digital currency almost quadrupling in value this year amid heightened interest from investors big and small alike. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3px04aK

Alphabet Unit Wing Blasts New U.S. Drone ID Rule, Citing Privacy

Alphabet Inc's drone delivery unit Wing criticized Trump administration rules issued this week mandating broadcastbased remote identification of drones, saying they should be revised to allow for internetbased tracking. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2KUjuYr

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली. रायपुर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में "नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए. राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है. नई सरकार ने कोरोना संकट के बावजूद उद्योग, कृषि के क्षेत्र की रफ्तार कम नही होने दी." उन्होंने आगे कहा कि "राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है, जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है. विगत दो वर्षो में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली." सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "उद्योग और व्यापार जगत में भी अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है.  छत्तीसगढ़ को इस अवधि में अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्वजों की परिकल्पना के अनुरूप अपनी गौरवशाली परम्परा और पहचान को कायम रखते ह...

नए साल पर मौसम हुआ सबसे ज्यादा सर्द, 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ दर्ज

नई दिल्ली:   दिल्ली में नए साल और ठंड के बीच जुगलवंदी बंती दिख रही है। दिल्ली में साल के पहले दिन ही सर्गियों की सबसे सर्द दिन पड़ा। कोहरे की चादर ने पूरी दिल्ली और नोएडा को ढ़क दिया है। रोड पर चल रही सामने की गाड़ियां भी नही दिख रही हैं। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के अनुसार शुक्रवार के बाद से मौसम में सुधार होता दिखेगा रविवार का तापमान 7 डिग्री हो जाएगा। बता दें, सुबह 7 बजे ज़ीरो दृश्यता के साथ पालम में घना कोहरा था। तो वहीं सुबह 7 बजे के बाद, दृश्यता में लगभग 150 मीटर तक का सुधार हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह कोहरे के चलते कई यात्री विलंब हुआ,  जिससे आने वाली 2 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई और दूसरी फ्लाइटों को रवाना करने में देरी हुई पर किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया। आईएमडी के 31 दिसंबर को रात 9 बजे रिपोर्ट जारी किया जिसके अनुसार उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण अगले 4-5 दिनों के दौरान कम तापमान में 3-5 डिग...

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के इतने नए मामले, 256 की हुई मौत

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना ने हड़कंप मचाया हुआ है। भारत में भले ही कोरोना के मामले कम हुए हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मालूम हो कि भारत में अब तक 8.03 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ भारत में अभी भी लोग कोरोना से मर रहे हैं। वहीं यह वायरस अभी तक 1,48,738 से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। गौरतलब है कि भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (गुरूवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में 23,181 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं इसी बीच 256 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अगर कुल मामलों की बात की जाए तो अब तक कुल 98.60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जिसमें 1,47,622 लोगों की जान गई। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के मौजूदा...

Happy new year 2021: PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए

Happy new year 2021: PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए Happy new year 2021 PM Modi and President greet countrymen said May happiness prosperity come your life नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने कामना करते हुए कहा कि "नया साल देशवासियों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए." इसी के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "आप सभी को नए साल 2021 की शुभकामनाएं. कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए. इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो." तो वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है कि "कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. उन्होंने ट्वीट किया, "नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक ...

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार काम की टिप्स

कुछ लोग रश ड्राइविंग करते हैं, जिससे गाड़ी के पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। रश ड्राइविंग का सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर भी पड़ता है क्योंकि तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक सिस्टम जल्दी खराब होने लगता है, फिर चाहें वो कार के ब्रेक हों या मोटरसाइकिल के। अमूमन हम ब्रेक को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरतते जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर, न केवल गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च की भी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें.... 1. ब्रेक सिस्टम को गर्म न रहने दें अगर ब्रेक सिस्टम ज्यादा देर तक गर्म बने रहें तो इनके पार्ट्स की उम्र तो कम होती ही है यह खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ही ब्रेक के तापमान को कम रखने की कोशिश करना होगी। अमूमन ब्रेक का तापमान चढ़ाई से उतारने पर या तेज गति में बार-बार गाड़ी रोकने से बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से बार-बार ब्रेक न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदले लें। फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जर...

सोसाइटी से परेशान होकर रिया चक्रवर्ती तलाश रहीं नया घर, वीडियो आया सामने

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सबसे ज्यादा जो आफत आई है वो है एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती। जी हां ये तो सब वाकिफ है कि सबसे ज्यादा विवादों में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती घिर गई थीं। सुशांत केस से निकले ड्रग एंगल में उनका नाम सामने आया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब हाल ही में रिया का परिवार काफी परेशान है और वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होना चाहता है। इस आफत के बाद से एक्ट्रेस के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। जानकारी के मुताबिक लोग उनके ऊपर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं।       View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) बता दें कि परिवार के साथ घर की तलाश में मुंबई के खार इलाके में गई एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके मां-बाप पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती घर ढूंढते नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एक्ट्रेस और उनके परिवार को सोसाइटी की ओर से घर खाली करने को कहा गया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें रिया के घरवाले काफी परेशान नजर आ रह...

क्या कियारा और सिधार्थ कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, वायरल हुई तस्वीरें

न्यू ईयर को लेकर बॉलीवुड में इस बार काफी हलचल देखने मिल रही है। जहां एक ओर आलिया और रणबीर राजस्थान में रणवीर और दीपिका के साथ हौलिडे मना रहे हैं। तो वहीं सिधार्थ और कियारा को मीडिया ने एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया । वैसे तो बॉलीवुड में चल रहे रिलेशनशिप्स मुश्किल से ही मीडिया की नज़रों से बच पाते हैं। कियारा ने कवर किया फेस एयरपोर्ट पर सिधार्थ के साथ स्पाट होने के बाद कियारा ने अपना फेस छुपा लिया । वैसे तो कियारा और सिधार्थ के रिलेशनशिप के किस्से बहुत पहले से गर्म है। दोनों को पहले भी कई बार साथ में देखा गया है। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है। हाल –फिलहाल दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है।   न्यू ईयर पर दोनों का एक साथ जाना इन दोनों के रिश्ते पर फिर सवाल उठाता है। मीडिया से छिपती-छिपाती हौलिडे पर मालदीव गई हैं। वहीं कियार और सधार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीजिया पर धड़ाले से वायरल हो रही है।       View this post on Instagram A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) कियारा बीच के किनारे...

जानें भूकंप को कैसे मापते हैं और क्या होता है रिक्टर स्केल

नई दिल्ली : बीते दिनों दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। न सिर्फ दिल्ली में बल्कि यूरोप के एक देश  क्रोएशिया में भारी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे में सबके मन में कई सवाल उठते है उनमें एक सवाल यह भी है कि भूकंप को कैसे मापा जाता है। तो आज हम आपको यही बताएंगे कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीवृता कैसे मापते हैं। दरअसल, रिक्टर स्केल भूकंप की तरंगों को मापने का एक गणितनीय पैमाना है। किसी भूकंप के समय भूमी के कंपन के अधिक्तम आयाम और किसी आर्बिट्ररी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित के रिक्टर पैमाना कहते हैं। इस रिएक्टर पैमाना का विकास 1930 में किया गया था। भूकंप जहां से उठता है उस प्वाइंट को केंद्र या हाइपो सेंटर कहते हैं। भूकंप की तीव्रता को मापने के कई तरीके हैं। पहली व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली विधि, रिक्टर स्केल को 1934 में चार्ल्स एफ रिक्टर द्वारा विकसित किया गया था। इसने एक विशेष प्रकार के भूकंप पर दर्ज सबसे बड़ी लहर के आयाम और भूकंप और भूकंप के बीच की दूरी के आधार पर एक सूत्र का उपयोग किया। यह पैमाना कैलिफोर्निया के भूकंपों के लिए विशिष्ट था; अन्य आयामों, त...

YOGI सरकार शुरू करने जा रही "राज्य संस्कृति पुरस्कार", हर साल 25 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब यशभारती पुरस्कार योजना के साथ एक और नए पुरस्कार को शुरू करने जा रही है. सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी सरकार की तरफ से कलाकार, समाजसेवी, संस्कृति कर्मी और बुद्धजीवियों का सम्मान करने के लिए इस पुरस्कार योजना को शुरू किया जाए. इस पुरस्कार की योजना विभाग ने बना ली है. इसे ‘राज्य संस्कृति पुरस्कार’ के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि "कुल 25 लोगों को इसके तहत सम्मानित किया जायेगा. इस योजना में सबसे बड़ा पुरस्कार 5 लाख रूपये का होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर दिया जाएगा." जानकारी के मुताबिक इससे पहले साल 1994 में समाजवादी पार्टी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पहल पर यश भारती पुरस्कार योजना की शुरूआत की थी. उन दिनों इस पुरस्कार की राशि एक लाख रूपये थी. वहीं, आखिरी बार यह पुरस्कार साल 2006 में दिया गया था और इसके बाद मायावती सरकार ने इन पुरस्कारों पर रोक लगा दी. साल 2012 में सपा सरकार के आने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर यह पुरस्कार फिर से साल 2015 में शुरू किया. इ...

नाइट कर्फ्यू के साथ होगी नए साल की शुरूआत, जानिए कौन-कौन से राज्य हैं शामिल

नई दिल्ली. नए साल पर सरकार ने कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। 1 साल से चल रहे इस कोरोना वायरस ने आने वाले साल पर भी कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। बढ़ते आंकड़ों के साथ लोगों की ज़िंदगी भी बंधती जा रही है। पहले लॉकडाउन लगने से लोगों ने कुछ महीनों कैदियों वाली ज़िंदगी जी, जिसके बाद  अब किसी ना किसी बंदिश के चलते पहले की तरह ज़िंदगी जीना नामुमकिन सा नज़र आने लगा है। किन राज्यों में लगा कर्फ्यू महाराष्ट्र में धारा-144 लागू कर दी गई है ,वहीं दिल्ली में भी सरकार ने  नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक,  मध्य प्रदेश और बिहार की राज्य सरकारों ने लोगों की सुरक्षा हेतु कदम उठाते हुए नए साल पर पाबंदी कसी है। कोरोना के चलते लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। नए साल पर नाइट कर्फ्यू के साथ–साथ ,जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी। वहीं सभी गाड़ियों को चैक किया जाएगा और लोगों ने मास्क लगाया है या नहीं, एक कार में चार से ज़्यादा लोग तो नहीं, इन बातों की पुष्टि की जाएगी । नियमों का उल्लंघन करने पर भारी मात...

ट्रैफिक अलर्ट- जानें कौन से बॉर्डर खुले हैं और किसे किया गया है बंद

नई दिल्ली : किसान आंदोलन को आज एक महीने से ऊपर बीत चुके हैं और अब भी किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं सरकार और किसानों के बीच बात बंती दिख रही है लेकिन अब तक मामला पूरी तरह नही सुलझ पाया है। दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। बता दें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक अलर्ट के अनुसार टिकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं। तो वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल एलएमवी (कार / लाइट मोटर वाहन), दो पहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। बॉर्डर पर बिना मास्क वालों पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली-हरियाणा के लिए उपलब्ध खुली सीमाएँ निम्नलिखित हैं- झारोदा (केवल सिंगल कैरिजवे / रोड), दौराला, कापसहेरा, बदुसराय, राजोखरी NH-8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर। वहीं किसान विरोध के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले यातायात के लिए चीला और गाजीपुर बॉर्डर बंद हैं। कृपया आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली आने के लिए वैकल्पिक मार्ग लें। मालूम हो...

शोधकर्ताओं ने एक बड़े एड फिशिंग कैंपेन का खुलासा किया, दुनियाभर के 6.15 लाख से ज्यादा फेसबुक यूजर्स प्रभावित

साइबर सिक्योरिटी के शोधकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर एड फिशिंग कैंपेन का खुलासा किया है, जिसमें ओपन सोर्स रिपॉजिटरी गिटहब (GitHub) के पेजों में छेड़छाड़ करके कम से कम 50 देशों के 6.15 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के अकाउंट्स को निशाना बनाया गया है। नेपाल बेस्ड साइबर सिक्योरिटी फर्म थ्रेटनिक्स (ThreatNix) के अनुसार, प्रभावित यूजर्स की लिस्ट प्रति मिनट 100 से अधिक एंट्रीज की तेज गति से बढ़ रही है। असली पेज की हूबहू कॉपी बनाकर देते हैं झांसा शोधकर्ताओं को फिशिंग कैंपेन का पता सबसे पहले एक स्पॉन्सर्ड फेसबुक पोस्ट के जरिए चला, जो नेपाल टेलीकॉम से 3 जीबी मोबाइल डेटा की पेशकश कर रहा था और गिटहब पेजों पर होस्ट की गई फिशिंग साइट पर रीडायरेक्ट कर रहा था। जिस पेज ने विज्ञापन पोस्ट किया था वह नेपाल टेलीकॉम के प्रोफाइल पिक्चर और नाम का उपयोग कर रहा था और हूबहू असली पेज जैसा ही दिख रहा था। फेसबुक में अब फिजिकल सेफ्टी KEY: कभी इंटरनेट कंपनियों ने वर्चुअल की से सुरक्षा के पैमाने बदले थे, अब फेसबुक अकाउंट सेफ्टी के लिए ला रहा चाबी कई देशों के फेसबुक यूजर्स को निशाना बनाया गया फर्म ने इस सप्ताह अपने ...

भारतीय छात्रों को कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कराएगी कंपनी, 100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप भी देगी

अमेजन भारत में अपने फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें जॉब पोस्टिंग टिप्स भी शामिल है। कंपनी ने इस प्रोग्राम की पहल बीते साल अमेरिका से की थी। उसका उद्देश्य कम्प्यूटर साइंस क्लास की मदद से छात्रों को कोडिंग और कम्प्यूटर के बारे में सिखाना है। वर्तमान में कंपनी अमेजन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम को लीड करने के लिए मैनेजर की हायरिंग कर रही है। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वे भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपए से अधिक) का निवेश करेंगे। 21 वीं सदी में भारत-अमेरिका गठबंधन सबसे महत्वपूर्ण होगा। बेंगलुरु में होगा हेडक्वार्टर टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन 2021 में भारत में फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है। भारत में अमेजन फ्यूचर इंजीनियर के लिए रिसर्च चल रही है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। ये भारत से संबंधित छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारे प्रोग्राम पर नजर रखेंगे। इसके लिए कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में होगा। अमेजन द्व...

वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, 1 जनवरी से फास्ट- टैग हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश. नए साल की शुरूआत के साथ-साथ कई चीज़ों में नई शुरूआत की जा रही है। लोगों की ज़िंदगी को आसान करने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। वहीं एसा ही एक नियम बनाया गया है, जिसके चलते 1 जनवरी से गाड़ियों पर फास्ट-टैग लगाना अनिवार्य होगा। जिससे टोल पर भीड़ इक्ठ्ठी नहीं होगी और लोगों का समय भी बचेगा। फास्ट-टैग के फायदे सरकार के नियम के अनुसार सभी 4 पहियों वाले वाहनों को अपनी गाड़ी के शीशे पर फास्ट- टैग लगाना ही होगा। फास्ट टैग के प्रयोग से टोल पर जो पहले भीड़ जमा होती थी, उससे  बचा जा सकेगा, जिसके चलते लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और समय की बरबादी नहीं होगी। नया नियम  ना केवल टोल कर्मियों के लिए बल्कि वाहन चालकों के लिए भी काम आसान करेगा । पहले टोल देने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती थी , और काफी देर तक लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार भी करना पड़ता था, जिसके बाद बारी आने पर कैश या कार्ड के प्रयोग से पेमंट करके लोग अपना टोल चुकाते थे। जिसके कारण समय की बरबादी समेत लोगों को काफी इंतज़ार भी करना पड़ता था। वहीं नए नियम आने के पश्चात अब वाहन चालको...

गायत्री प्रजापति के घर ED का छाप, 11 लाख के पुराने नोट और 200 करोड़ की संपत्ति बरामद!

लखनऊ. सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ED ने गायत्री प्रजापति और उनके बेटे औक उनके करीबियों के घर व दफ्तर समेत 7 ठिकानों पर छापा मारा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में ED को 11 लाख की पुरानी करेन्सी, 5 लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके अलावा ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है. बीते बुधवार को ED की टीम ने लखनऊ में गायत्री के बेटे के कार्यलय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर टीम ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक ED टीम को जो दस्तावेज मिले हैं उसमें काली कमाई के सबूत हैं. लखनऊ में ED को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, 5 लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इतना ही नहीं ED को कई ऐसे दस्तावेज भ...

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

गार्मिन ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन की खपत की गणना करने के लिए हार्ट रेट की निगरानी, ​​जीपीएस ट्रैकिंग और VO2 अधिकतम सेंसर जैसी प्रभावशाली फीचर्स के साथ आती है। विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को सिंगल साइज और कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में दाईं ओर एक बटन के साथ एक गोलाकार डायल है। यह 10 से अधिक प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप और सात दिन की बैटरी लाइफ की सुविधा प्रदान करती है, जो इसे वर्कआउट के लिए उपयुक्त बनाती हैं। गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट, गार्मिन विवोएक्टिव 3 सीरीज में नया एक प्रोडक्ट है। गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: भारत में कीमत और उपलब्धता गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट की कीमत 15,990 रुपए है और यह सिंगल सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इसे गार्मिन के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और टाटा क्लिक के माध्यम से खरीदा जा सकता है। चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी; जानिए कीमत और फीचर्स गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्...

OnePlus Band Fitness Tracker May Launch Before OnePlus Watch, Could Debut in India First

OnePlus will reportedly release its fitness tracker that may be called the OnePlus Band in Q1 2021. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2KNPWM0

NEW YEAR: दिल्ली में नए साल के जश्न पर लगा बैन, 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू हुआ लागू

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच 2021 भी दस्तक दे रहा है. इसलिए कई राज्यों में नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है और साथ ही दिल्ली में भी रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 31‍ दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसी के साथ ही नए साल के जश्‍न समारोह पर बैन लगाया गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का यह फैसला दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लिया है. बता दें कि यह फैसला DDMA ने ह8र साल नए साल पर होना वाला जश्न में भीड़ उमड़ने और कोविड नियमों की अनदेखी की आशंकाओं को देखते हुए लिया गया है. हालांकि अंतरराज्‍यीय यातायात पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा. DDMA की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि "किसी भी सार्वजनिक स्‍थानों पर 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे. राजधानी में नए साल के जश्‍न को लेकर कोई भी समारोह आयोजित नहीं होगा. साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्‍थानों पर लोगों के निकलने की पूर्ण पाबंदी रहेगी." आपको ...

एशिया के सबसे अमीर लोगों में No.1 के स्थान से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानें किसने ली जगह

नई दिल्ली : भारत ही नही एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने अब यह स्थान खो दिया है। और अब यह स्थान चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले झोंग शानशान का हो गया है। शानशान की नेटवर्थ 77.8 अरब डालर हो गई है। आपको बता दें, झोंग शानशान एक निजी अरबपती हैं शानशान नें पहले पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य सेवा जैसे करियर में हाथ आजमाया और चीनी प्रौद्योगिकीविदों के एक ग्रुप में शामिल हुएं जिसमें मुकेश अंबानी और अली बाबा के जैक मा भी शामिल हैं और अब वह एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। बता दें, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक,  इस साल शानशान की दौलत 70.9 डालर से बढ़कर 77.8 बिलियन हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी दौलत इसी साल बहुत तेजी से बढ़ी और जिसके कारण वह एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए। ये भी पढ़ें-   किसानों की ये मांग मान ली गई, छठे दौर की बातचीत में जानें क्या-क्या हुआ यही नहीं उनके बारे में चीन के बाहर बहुत कम ही लोग जानते थे, लेकिन अब पूरा विश्व उन्हें जान रहा है। झोंग की उम्र 66 वर्षी है झोंग राजनीति से कोई ताल्लुख नही हैं। उनको सफलता दो कारणों से मिली। पहल...

CORONA UPDATE: कोरोना के मामले 20 हज़ार के पार, कब होगा देश में सुधार ? जानिए आज का आंकड़ा

नई दिल्ली. साल के आखिरी दिन भी कोरोना का कहर एक सा ही बरकरार रहा। पिछले 24 घंटों की बात करें तो एक दिन में 21,822 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते लोगों में कोरोना को लेकर डर बढ़ रहा है।जहां कुछ लोग नए साल पर कोरोना के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे थे, तो उन्हें कोरोना ने ठेंगा दिखा दिया है। सरकार की ओर से भी कोरोना संक्रमितों की संख्या पर विराम लग सके इसके लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। नए साल पर सरकार ने दिल्ली समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है आज के ताज़ा आंकड़े जहां एक ओर कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आने से कुल संख्या 10,267,283 पहुंच गई है, तो दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 299 रही। कुल मामलों की बात करें तो अभी तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 98,60,280 है और इससे हारने वालों की कुल संख्या 1,48,774 है। जिससे साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या मरने वालों की संख्या से कई गुना ज़्यादा हैं। जिसे देखते हुए देश से इस वायरस को जड़ से उखाड़ फैकने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। विश्व का ताज़ा आंकड़...

जिला प्रशासन और LDA की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 1500 करोड़ की भूमि कराई मुक्त

नई दिल्ली. जिला प्रशासन व एलडीए की संयुक्त टीम ने बुधवार को सरोजनीनगर तहसील की सरसवां व सदर तहसील की मलेसिया मऊ बार्डर पर गोमती नदी किनारे बिल्डर्स द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई बड़े पैमाने पर बेश कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अर्जन की हुई इस जमीन के संबंध में प्राधिकरण का तर्क है यह जमीन दो बिल्डर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई है. जबकि, उक्त जमीन मलेसिया मऊ के अंतर्गत प्राधिकरण की अधिग्रहित भूमि है व वर्तमान समय में जमीन प्राधिकरण के नाम दर्ज है. इस जमीन पर लंबे समय से कुछ किसानों द्वारा जहां खेती की जा रही थी वहीं बिल्डर द्वारा इस बेश कीमती जमीन पर प्लॉटिंग व अपार्टमेंट बनाने की भी तैयारी की जा रही थी. जमीन पर चल रही थी प्लॉटिंग आपको बता दें कि सरसवां में जिस जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कब्जा लिया गया है उस जमीन के एक हिस्से पर प्लॉटिंग का काम चल रहा था. इससे सटे हुए एक बड़े भू-भाग पर बैरिकेटिंग की गई थी जिसे SDM सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी, SDM सरोजनीनगर किंशुक श्रीवास्तव तहसीलदार सरोजनीनगर ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार उमेश सिंह तहसीलदार एलडीए अस...

किसानों की ये मांग मान ली गई, छठे दौर की बातचीत में जानें क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को एक महीने से ऊपर हो गया है। सरकार ने किसानों से बीच कर के उन्हें नए कृषि बिल को समझाने की कोशिश कई बार की लेकिन बात नहीं बन पाई। लेकिन अब दोनों के बीच सहमती बंती दिख रही है। दरअसल, सरकार और किसानों के बीच बुधवार के छठे दौर कि बातचीत पूरे 5 घंटे तक हुई जिसमें एमएसपी खरीद प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन पर एक समिति गठित करने की पेशकश की इसके अलावा बिजली के बिल का मामला भी सुलझा लिया गया है और पराली जलाना भी अब जुर्म नहीं माना जाएगा।   इस वार्ता में किसान तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर टिके रहें। अगली बातचीत अब चार जनवरी को फिर से होगी। इस वार्ता में सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंध्र सिंघ तोमर, रेलवे, वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश थे जिन्होंने विज्ञान भवन में 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा “सरकार ने प्रस्तावित विद्युत संशोधन विधेयक और पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण से संबंधित अध्यादेश को क्रियान्वित न करने पर...

कैसा रहेगा आपका साल का आखिरी दिन, क्या नए साल से पहले मिलेगी कोई खुशखबरी, जानिए

दैनिक राशिफल ( Aaj Ka Rashifal) :  आज (31 दिसंबर 2020) आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल- मेष :   आज आप काफी सुस्त रहेंगे।घरवालों के साथ समय बिताने से मन खुश होगा। साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। किसी  करीबी से बहस हो सकती है। गुस्से पर काबू रखें। धैर्य से काम लें। जीवनसाथी का सहारा मिलने से आप अच्छा महसूस करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वृष :   आपके स्वभाव से लोग काफी आकर्शित होते हैं, और यही कारण है कि लोग आपको बहुत पसंद भी करते हैं। आपका स्वभाव आपके लिए कई नए दरवाज़े खोल सकता है, कोई भी मौका अपने हाथ से ना जाने दें। घर का वातावरण काफी खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधो में नज़दीकी आएगी। शरीर और आंखें थका हुआ महसूस कर सकती हैं। मिथुन :   आज आप हर काम पूरा मन लगा कर करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी शुभ है। दूसरों की बातों में ना आए, खुद के दिमाग का इस्तेमाल करें। कोई आपको मोहरा बनाकर आपका झगज़ा करवा सकता है। अपने काम से मतलब रखें। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह ज़रूर लें। खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें, लापरवाही बरतने से तबीयत बिग...

CM योगी 31 दिसंबर, 2020 को जनपद भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 31 दिसम्बर, 2020 को जनपद भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा जनपद भदोही के कारपेट को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए कारपेट बाजार का निर्माण कराया गया है. इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों तथा कारोबारियों को अपने उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन की सुविधा प्राप्त होगी. भदोही स्थित कारपेट बाजार परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 7.50 एकड़ है. इस परियोजना की लागत 179.47 करोड़ रुपए है. नवनिर्मित कारपेट बाजार में मुख्यतः 02 भवनों- शॉपिंग मार्ट तथा प्रदर्शनी हॉल का निर्माण किया गया है. 7000 वर्ग मीटर प्लिन्थ एरिया में निर्मित शॉपिंग मार्ट 03 मंजिला भवन है. इस शॉपिंग मार्ट में 94 दुकानों का प्राविधान किया गया है. शॉपिंग मार्ट में 02 पैसेन्जर लिफ्ट तथा 02 मैटेरियल लिफ्ट सहित कुल 04 लिफ्ट का प्राविधान किया गया है. भवन में आधुनिक सेण्ट्रल H.V.A.C. सिस्टम तथा दुकानों हेतु सेण्ट्रलाइज्ड AC की व्य...

Digital Payments Got A Big Push In India This Year And That Included UPI And Credit Cards

The UPI, or unified payments interface, transactions have been consistently growing month on month. Credit card transactions have also seen a spike in the past few months. The credit cards business also saw a renewed push, with banks and digital platforms investing heavily in the co-branded cards space. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3o3Si7N

Amazon To Soon Launch Its Future Engineer Computer Education Programme in India, Job Posting Hints

Apart from Amazon, Google and Microsoft have also long shown interest in Indian students. Facebook, earlier this year, invested in ed-tech startup Unacademy and tied up with the Central Board of Secondary Education (CBSE) for training students on digital safety and augmented reality. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/381Bcln