Happy new year 2021: PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए
Happy new year 2021: PM मोदी और राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए
Happy new year 2021 PM Modi and President greet countrymen said May happiness prosperity come your life
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने कामना करते हुए कहा कि "नया साल देशवासियों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए." इसी के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "आप सभी को नए साल 2021 की शुभकामनाएं. कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए. इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो."
तो वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है कि "कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. उन्होंने ट्वीट किया, "नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है."
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने देशवासियों से कहा कि "कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है. आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले. मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें."
इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "गुजरा साल न केवल भारत बल्कि दुनिया के कठिन रहा. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वॉरियर्स को नमस्कार करते हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में भी अपने कर्तव्य को निभाया." सीएम केजरीवाल ने कहा कि "अभी सिर्फ साल ही गया है, कोरोना नहीं गया है, इसलिए हमें अभी कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करना है. कोरोना महामारी के बीच इस बार नया साल नई उम्मीदों और नई आकांक्षाओं को लेकर आ रहा है. सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं."
happy new year, 2021, welcome new year, new year celebration, pm modi, pm modi wish, welcome 2021, good health, joy and prosperity, Hope
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/388zTkZ
Comments
Post a Comment