न्यू ईयर को लेकर बॉलीवुड में इस बार काफी हलचल देखने मिल रही है। जहां एक ओर आलिया और रणबीर राजस्थान में रणवीर और दीपिका के साथ हौलिडे मना रहे हैं। तो वहीं सिधार्थ और कियारा को मीडिया ने एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया । वैसे तो बॉलीवुड में चल रहे रिलेशनशिप्स मुश्किल से ही मीडिया की नज़रों से बच पाते हैं।
कियारा ने कवर किया फेस
एयरपोर्ट पर सिधार्थ के साथ स्पाट होने के बाद कियारा ने अपना फेस छुपा लिया । वैसे तो कियारा और सिधार्थ के रिलेशनशिप के किस्से बहुत पहले से गर्म है। दोनों को पहले भी कई बार साथ में देखा गया है। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा है। हाल –फिलहाल दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है।
न्यू ईयर पर दोनों का एक साथ जाना इन दोनों के रिश्ते पर फिर सवाल उठाता है। मीडिया से छिपती-छिपाती हौलिडे पर मालदीव गई हैं। वहीं कियार और सधार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीजिया पर धड़ाले से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
कियारा बीच के किनारे एक गोल्डन कलर की बैकलैस ड्रैस पहने खड़ी हैं जिसमें वे काफी गार्जियस लग रही हैं। उन्होने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें वे लिखती हैं कि – “ मैं तुम्हारी तरफ देख रही हूं 2021”। वहीं सिधार्थ भी ब्लू कलर के स्विमिंग शार्टस में नज़र आए जिसमें वे काफी कूल लग रहे हैं। दोनों के फीन्स कियारा और सिधार्थ की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं , और दोनो को साथ देखना चाहते हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3n41YxI
Comments
Post a Comment