दैनिक राशिफल (Aaj Ka Rashifal) : आज (31 दिसंबर 2020)
आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल-
मेष: आज आप काफी सुस्त रहेंगे।घरवालों के साथ समय बिताने से मन खुश होगा। साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। किसी करीबी से बहस हो सकती है। गुस्से पर काबू रखें। धैर्य से काम लें। जीवनसाथी का सहारा मिलने से आप अच्छा महसूस करेंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृष: आपके स्वभाव से लोग काफी आकर्शित होते हैं, और यही कारण है कि लोग आपको बहुत पसंद भी करते हैं। आपका स्वभाव आपके लिए कई नए दरवाज़े खोल सकता है, कोई भी मौका अपने हाथ से ना जाने दें। घर का वातावरण काफी खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधो में नज़दीकी आएगी। शरीर और आंखें थका हुआ महसूस कर सकती हैं।
मिथुन: आज आप हर काम पूरा मन लगा कर करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी शुभ है। दूसरों की बातों में ना आए, खुद के दिमाग का इस्तेमाल करें। कोई आपको मोहरा बनाकर आपका झगज़ा करवा सकता है। अपने काम से मतलब रखें। कोई भी फैसला लेने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह ज़रूर लें। खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें, लापरवाही बरतने से तबीयत बिगड़ सकती है।
कर्क: इस राशि के जातकों के भाग्य में आज वृद्धि होगी. रोजगार-व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों में अकल्पनीय सफलता प्राप्त होगी. संतान पक्ष से भी संतोषजनक सुखद समाचार मिलेगा. दोपहर बाद किसी कानूनी विवाद या मुकदमों में जीत आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है. शुभ खर्चों व कीर्ति में वृद्धि होगी. भाग्य का 69 प्रतिशत साथ मिलेगा.
सिंह: आज आप बहुत मेहनत करेंगे जिसकी वजह से काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. आपकी कार्यकुशलता सिद्ध होगी. मनपसंद काम को आज जी भर के करने का मन करेगा और उसमें सफलता मिलेगी. इनकम में बढ़ोतरी होने से खुशी होगी. परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा और परिवार को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में समरसता रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपके प्रिय से कहासुनी हो सकती है
कन्या: आज कन्या राशि के लोगों के लिए शुभ दिन है, अगर आपकी शादी की बात चल रही है, तो आज आपकी शादी तय हो सकती है। आज प्रेम संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करें। अगर आप अपना रिश्ता सुखी चाहते हैं तो आज आपको इसमें सफलता मिल सकती है। घूमने का प्लान बन सकता है।
तुला: कोई बी कार्य करने से पहले पूरा प्लन बना ले, 12 बजे के बाद आपके लिए समय अच्छा नहीं हैं। आपका आत्मविश्वास ही आपकी ताकत बनेगा, खुद से उम्मीद ना हारें। आलस और भावुक होना आपकी राह का कांटा बन सकता है। इस समय ऑफिस की ओऱ अपना ध्यान थोड़ा ज़्यादा दें। घर क माहौल काफी खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा , लेकिन लापरवाही ना बरतें।
वृश्चिक: वृश्चिक राशी वालों के लिए दिन काफी अच्छा है। काफी समय से अटके हुए पैसे आज आपको वापिस मिलेंगे। घर में पैसे को लेकर विवाद हो सकता है, फालतू खर्चा करने से खुद को बचाएं, अन्यथा यह आफको भविष्य में परेशान कर सकता है। घर वालों का सहयोग नहीं मिलने से मन उदास हो सकता है, घर वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करें, मन प्रसन्न होगा । मैडिटेशन से आपका मानसिक तनाव दूर होगा ।
धनु: नेगीटिव लोगों से थोड़ी दूरी बनाए रखें, दूसरों की बातों में इतनी जल्दी ना आए । आफको कोई इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा , थोड़ी चतुराई का इस्तेमाल करें। घर का माहौल शांतिपूर्वक रहेगा , प्रेम संबंधों में थोड़ा तनाव पैदा हो सकता है , सहजता से काम लें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन, लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
मकर: आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगा. आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे. अधीनस्थ कर्मचारियों का आदर व सहयोग भी पर्याप्त मिलेगा. सायंकाल के समय किसी झगड़े-विवाद में न पड़ें. रात्रि में प्रिय अतिथियों के स्वागत का योग बना रहेगा. माता-पिता का विशेष ध्यान रखें. भाग्य का साथ 88 प्रतिशत मिलेगा.
कुंभ: आज कोई भी कार्य करें तो बहुत सोच-समझ कर करें, आज किए गए कार्य से आपको भविष्य में साभ मिल सकता है। हर फैसला लेने से पहले ड्यादा समय व्यर्थ ना करें ऐसा करने से आप हाथ लगे मौके गंवा सकते हैं। घर में बच्चों के साथ कुछ समय बिताने से आपके मन को शांति मिलेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन लापरवाही ना बरतें।
मीन: संतान को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे, लेकिन कोई अच्छी खबर मिलने से मन शांत रहेगा। हाल फिलहाल में जितने भी कार्य आपने शुरू किए हैं, वो सभी संपन्न होंगे आपके हाथ में पैसा नहीं रूक रहा है, बिना वजह फालतू खर्चा करने से बचें। घर का माहौल थोड़ा बिगड़ सकता है। अपना वाणी पर थोड़ा ध्या न दें।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2WVqMh1
Comments
Post a Comment