उत्तर प्रदेश. नए साल की शुरूआत के साथ-साथ कई चीज़ों में नई शुरूआत की जा रही है। लोगों की ज़िंदगी को आसान करने के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं। वहीं एसा ही एक नियम बनाया गया है, जिसके चलते 1 जनवरी से गाड़ियों पर फास्ट-टैग लगाना अनिवार्य होगा। जिससे टोल पर भीड़ इक्ठ्ठी नहीं होगी और लोगों का समय भी बचेगा।
फास्ट-टैग के फायदे
सरकार के नियम के अनुसार सभी 4 पहियों वाले वाहनों को अपनी गाड़ी के शीशे पर फास्ट- टैग लगाना ही होगा। फास्ट टैग के प्रयोग से टोल पर जो पहले भीड़ जमा होती थी, उससे बचा जा सकेगा, जिसके चलते लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और समय की बरबादी नहीं होगी। नया नियम ना केवल टोल कर्मियों के लिए बल्कि वाहन चालकों के लिए भी काम आसान करेगा ।
पहले टोल देने के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती थी , और काफी देर तक लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार भी करना पड़ता था, जिसके बाद बारी आने पर कैश या कार्ड के प्रयोग से पेमंट करके लोग अपना टोल चुकाते थे। जिसके कारण समय की बरबादी समेत लोगों को काफी इंतज़ार भी करना पड़ता था।
वहीं नए नियम आने के पश्चात अब वाहन चालकों और टोल कर्मियों को पेमंट के लेन-देन के झंझट से छुटकारा मिलेगा। फास्ट- टैग लगाने से आपको टोल के सामने इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यह नियम 1 दिसंबर 2017 से पहले ली हुई गाड़ियों पर भी लागू होगा। आपको बता दें कि लगे हुए टैग अपने आप टोल पर स्कैन हो जाएंगे और आपकी पेमंट हो जाएगी । इसी के चलते वाहन चालकों को मिनिमम 150 रूपए अपने फास्ट टैग अकाउंट में रखना अनिवार्य होगा ।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2WZsP3G
Comments
Post a Comment