नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना ने हड़कंप मचाया हुआ है। भारत में भले ही कोरोना के मामले कम हुए हों लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मालूम हो कि भारत में अब तक 8.03 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ भारत में अभी भी लोग कोरोना से मर रहे हैं। वहीं यह वायरस अभी तक 1,48,738 से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है।
गौरतलब है कि भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (गुरूवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में 23,181 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं इसी बीच 256 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अगर कुल मामलों की बात की जाए तो अब तक कुल 98.60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जिसमें 1,47,622 लोगों की जान गई।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है। वहीं एक्टिव केस की ओर देखें तो इस समय देश में 2,57,656 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 2.51 फीसदी है। डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3hK0mZj
Comments
Post a Comment