नई दिल्ली: किसान आंदोलन को आज एक महीने से ऊपर बीत चुके हैं और अब भी किसान अपनी मांग पर डटे हुए हैं सरकार और किसानों के बीच बात बंती दिख रही है लेकिन अब तक मामला पूरी तरह नही सुलझ पाया है। दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है।
बता दें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक अलर्ट के अनुसार टिकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं। तो वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल एलएमवी (कार / लाइट मोटर वाहन), दो पहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। बॉर्डर पर बिना मास्क वालों पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।
दिल्ली-हरियाणा के लिए उपलब्ध खुली सीमाएँ निम्नलिखित हैं- झारोदा (केवल सिंगल कैरिजवे / रोड), दौराला, कापसहेरा, बदुसराय, राजोखरी NH-8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर।
वहीं किसान विरोध के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले यातायात के लिए चीला और गाजीपुर बॉर्डर बंद हैं। कृपया आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली आने के लिए वैकल्पिक मार्ग लें।
मालूम हो कि सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश सीमाएँ बंद हो गईं। कृपया लामपुर सफ़ियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें। मुकरबा और जीटीके सड़क से ट्रैफिक को हटा दिया गया है। कृपया बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 अपनाने से बचें।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3o46sFZ
Comments
Post a Comment