लखनऊ. सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ED ने गायत्री प्रजापति और उनके बेटे औक उनके करीबियों के घर व दफ्तर समेत 7 ठिकानों पर छापा मारा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में ED को 11 लाख की पुरानी करेन्सी, 5 लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके अलावा ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है. बीते बुधवार को ED की टीम ने लखनऊ में गायत्री के बेटे के कार्यलय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर टीम ने छापेमारी की.
जानकारी के मुताबिक ED टीम को जो दस्तावेज मिले हैं उसमें काली कमाई के सबूत हैं. लखनऊ में ED को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, 5 लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इतना ही नहीं ED को कई ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिससे पता चलता है कि गायत्री के बेटे ने कई मुखौटा कंपनियां बनाई, जिसके जरिए काली कमाई को सफेद किया गया है.
आपको बता दें कि लखनऊ में भी 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी सामने आ रही है. ED टीम पुणे की रजिस्ट्री विभाग से भी जानकारी जुटाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गायत्री के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल गायत्री प्रजापति और उनका बड़ा बेटा जेल में हैं.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3rEwKkl
Comments
Post a Comment