नई दिल्ली. नए साल पर सरकार ने कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। 1 साल से चल रहे इस कोरोना वायरस ने आने वाले साल पर भी कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। बढ़ते आंकड़ों के साथ लोगों की ज़िंदगी भी बंधती जा रही है। पहले लॉकडाउन लगने से लोगों ने कुछ महीनों कैदियों वाली ज़िंदगी जी, जिसके बाद अब किसी ना किसी बंदिश के चलते पहले की तरह ज़िंदगी जीना नामुमकिन सा नज़र आने लगा है।
किन राज्यों में लगा कर्फ्यू
महाराष्ट्र में धारा-144 लागू कर दी गई है ,वहीं दिल्ली में भी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार की राज्य सरकारों ने लोगों की सुरक्षा हेतु कदम उठाते हुए नए साल पर पाबंदी कसी है। कोरोना के चलते लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
नए साल पर नाइट कर्फ्यू के साथ–साथ ,जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहेगी। वहीं सभी गाड़ियों को चैक किया जाएगा और लोगों ने मास्क लगाया है या नहीं, एक कार में चार से ज़्यादा लोग तो नहीं, इन बातों की पुष्टि की जाएगी । नियमों का उल्लंघन करने पर भारी मात्रा में चालान देना पड़ सकता है। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरों द्वारा भी कई इलाकों पर नज़र रखी जाएगी। एक जगह पर भीड़ इक्ट्ठी करना भी नियमों के खिलाफ माना जाएगा।
वहीं कोलकाता, पटना और जिन –जिन शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लागू नहीं किया गया है वहां सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं। जैसे कोलकाता में हज़ारों की तादात में पुलिस की तैनाती रहेगी, वहीं इंदौर में रात में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2WUIRf8
Comments
Post a Comment