नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच 2021 भी दस्तक दे रहा है. इसलिए कई राज्यों में नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है और साथ ही दिल्ली में भी रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसी के साथ ही नए साल के जश्न समारोह पर बैन लगाया गया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का यह फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लिया है. बता दें कि यह फैसला DDMA ने ह8र साल नए साल पर होना वाला जश्न में भीड़ उमड़ने और कोविड नियमों की अनदेखी की आशंकाओं को देखते हुए लिया गया है. हालांकि अंतरराज्यीय यातायात पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा.
DDMA की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि "किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे. राजधानी में नए साल के जश्न को लेकर कोई भी समारोह आयोजित नहीं होगा. साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के निकलने की पूर्ण पाबंदी रहेगी."
आपको बता दें कि नए साल पर होने वाली सभी पार्टी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को सभी राज्यों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि "नए साल के जश्न के रूप में होने वाले उन समारोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जो कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार में मददगार हो सकते हैं. उन जगहों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां भीड़ एकत्र हो रही हो.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/34YPlOl
Comments
Post a Comment