नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सबसे ज्यादा जो आफत आई है वो है एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती। जी हां ये तो सब वाकिफ है कि सबसे ज्यादा विवादों में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती घिर गई थीं। सुशांत केस से निकले ड्रग एंगल में उनका नाम सामने आया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अब हाल ही में रिया का परिवार काफी परेशान है और वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होना चाहता है। इस आफत के बाद से एक्ट्रेस के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। जानकारी के मुताबिक लोग उनके ऊपर घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि परिवार के साथ घर की तलाश में मुंबई के खार इलाके में गई एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके मां-बाप पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती घर ढूंढते नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक ड्रग्स केस में नाम आने के बाद एक्ट्रेस और उनके परिवार को सोसाइटी की ओर से घर खाली करने को कहा गया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें रिया के घरवाले काफी परेशान नजर आ रहे है।
रिया के माता-पिता को खार इलाके में किया गया स्पॉट
एक्ट्रेस रिया को लेकर एक और खबर आ रही हैं कि वह जल्द ही नए साल में कमबैक कर रही है। सुशांत के निधन के बाद लोगों के निशाने पर रहीं रिया चक्रवर्ती नए साल में यानी 2021 में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि रिया कौन सी फिल्म से अपनी दोबारा शुरुआत करने जा रही है। इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इसके बाद अभी भी इस केस की जांच में अभी भी सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी हुई है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3o4bfHt
Comments
Post a Comment