नई दिल्ली: भारत ही नही एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने अब यह स्थान खो दिया है। और अब यह स्थान चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले झोंग शानशान का हो गया है। शानशान की नेटवर्थ 77.8 अरब डालर हो गई है।
आपको बता दें, झोंग शानशान एक निजी अरबपती हैं शानशान नें पहले पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य सेवा जैसे करियर में हाथ आजमाया और चीनी प्रौद्योगिकीविदों के एक ग्रुप में शामिल हुएं जिसमें मुकेश अंबानी और अली बाबा के जैक मा भी शामिल हैं और अब वह एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
बता दें, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस साल शानशान की दौलत 70.9 डालर से बढ़कर 77.8 बिलियन हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी दौलत इसी साल बहुत तेजी से बढ़ी और जिसके कारण वह एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए।
ये भी पढ़ें- किसानों की ये मांग मान ली गई, छठे दौर की बातचीत में जानें क्या-क्या हुआ
यही नहीं उनके बारे में चीन के बाहर बहुत कम ही लोग जानते थे, लेकिन अब पूरा विश्व उन्हें जान रहा है। झोंग की उम्र 66 वर्षी है झोंग राजनीति से कोई ताल्लुख नही हैं। उनको सफलता दो कारणों से मिली। पहला कोरोना के दौर का फाएदा उठाते हुए अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन विकसित की और दूसरा उनकी कंपनी नोंगफू स्प्रिंग 155% का फायदा कमाया है कुछ महीनों बाद हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई वहीं वेन्टाई ने 2,000% से ऊपर है।
गौरतलब हो, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में पहले स्थान पर अमेज़न के जोफ बेजोज़ है जिनकी नेटवर्थ 187 बिलियन डालर है। अमेज़न में इनकी हिस्सेदारी 11% की है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3o1LQhz
Comments
Post a Comment