Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

Vi WiFi Calling Now Available on Apple iPhones: Compatible Devices, How to Use

To enable Wi-Fi calling on your device, head to Settings > Mobile Data > Wi-Fi Calling. Apple says users who have enabled the service, their device's location may be used to aid emergencies. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3aPNZIz

Apple Accused by EU of Anti-Competitive Behaviour in the Music Streaming Market, Sides With Spotify

If the case is pursued, the EU could demand concessions and potentially impose a fine of up to 10 percent of Apple's global turnover - as much as $27 billion, although it rarely levies the maximum penalty. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2S9w7C2

Redmi Note 10S With 64-Megapixel Camera Teased to Launch in India Soon, Here's What We Know

Currently, Xiaomi sub-brand Redmi sells Redmi Note 10, Note 10 Pro, and Note 10 Pro Max in India at a starting price of Rs 12,499, Rs 15,999, and Rs 18,999, respectively. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3nCuBE9

गुजरात के कोरोना अस्पताल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

अहमदाबाद : गुजरात के एक अस्पताल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है. आग की चपेट में आने से अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गुजरात के भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात साढ़े 12 बजे लगी. पटेल वेलफेयर अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया था. बता दें कि घटना तुरंत जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसी के साथ भरूच के SP राजेंद्र सिंह चुडासमा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अस्‍पताल में आग लग गई. अस्‍पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.' Gujarat| Fire breaks out at a COVID-19 care centre in Bharuch. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/pq88J0eRXY — ANI (@ANI) April 30, 2021 उन्होंने आगे जानकारी दी कि 'जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्‍पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं दो लोगों ने बाद ...

सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर की मांग, कहा- सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिकता

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर टीकाकरण में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की है। बघेल ने पत्र में लिखा है कि राज्य द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख डोसेज की मांग की गई है। जिनमें से वांछित मात्रा में से तीन लाख डोसेज मई माह में राज्य को मिलेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि ऐसी परिस्थिति में वर्तमान में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से और उस अनुपात में वैक्सीन डोज़ उपलब्ध न होने से टीकाकरण हेतु बनी सेशन साइट्स पर भीड़ प्रबंधन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने आग्रह किया कि भारत सरकार द्वारा इस आयु वर्ग में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित होना चाहिए और इस क्रम में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दिए दी जानी चाहिए। बघेल ने पत्र में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होने से सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका जताई है। उन्होंने पूर्व की भांति ...

स्वास्थ्य विभाग के कुछ लापरवाह अधिकारी सरकार की छवि को पहुंचा रहे हैं नुकसान: कौशल किशोर

लखनऊ : पूरे विश्व में कोरोना नामक बिमारी ने हाहाकार कार मचा रखा है. वर्तमान समय में जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल है. वह सबसे बुरा है. प्रशासन के जितने भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके फोन नंबर ज्यादातर बंद हैं, जनता को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है न ही दवाइयां स्थिति इतनी भयावह है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों को लेने से मना कर दिया है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पूरे चरण पर है. सरकार की तरफ से जो भी इंतजाम किए गए थे वह पर्याप्त नहीं है. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर फिर एक बार चर्चा में है. कोरोना महामारी के द्वितीय चरण के प्रारंभ होते ही सांसद कौशल किशोर ने लापरवाह अधिकारियों को घेरना शुरू कर दिया है. सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केजीएमयू एवं बलरामपुर अस्पताल में खाली पड़े सर्व सुविधा युक्त बेड़ों की जानकारी दी एवं उनसे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही. इसी क्रम में सांसद कौशल किशोर ने आज पुनः केजी...

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले COVID19 के 3,86,452 नए मामले, जानें मौत की संख्या...

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228  है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है। pic.twitter.com/A8aCrV733D — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 सैंपल कल टेस्ट किए गए। सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए। पॉजिटि...

हिटमैन का जनम दिन:जानिए कैसे बने रोहित शर्मा हिटमैन

   भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा आज 34 साल के होगए, 1987 मे हुआ था रोहित का जन्म, रोहित जब मैदान मे उतरते है तो लोग ख़ुशी से झूम उठते है, मानो उनके आते ही जीत पकी हो गई हो जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को पहले शतक के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा. लेकिन ये इंतजार अच्छा रहा. उन्होंने 2010 के जिम्बाब्वे दौरे पर लगातार दो शतक लगाकर इस सूखे को खत्म किया, साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रोहित का खेल और किस्मत दोनों पलटी. उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में धोनी ने शिखर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक-एक कर रिकॉर्ड बनाते चले गए और उनको नया नाम मिला 'हिटमैन'. रोहित ने इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा वनडे शतक ठोका. अगले साल यानी 2014 में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर ये साबित किया कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है. रोहित ने कोलकाता में हुए इस मैच में 264 रन की पारी खेली थी. ये वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्व...

चारा घोटाला : जेल से निकले लालू यादव, जमानत मिलने के 12 दिन बाद

पटना:  लालू  प्रसाद यादव हुए जेल से रिहा, चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे , RJD, के वरिस्ट नेता लालू प्रसाद यादव रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद वह जेल से बाहर निकले हैं। वह झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे थे। दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में लालू को हाईकोर्ट से यह राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में प्रतिबंधात्मक , जमानत प्रदान की थी। बिना अनुमति के वे विदेश नहीं जा सकते थे, बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते 17 अप्रैल को मामले में जमानत की सुविधा प्रदान की थी, लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य नहीं किए जाने के कारण बेल बॉड नहीं भरा जा सका था। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अनुमति के बाद गुरुवार को लालू के वकील ने दो निजी मुचकले दाखिल किये जिसे कोर्ट ने सही पाकर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को भेज दिया। साथ ही लालू प्रसाद को जेल से छोड़ने का आदेश जारी किया।चारा घोटाला से जुड़े अन्य मामलों जैसे चईबासा और देवघर कोषागार मामले में...

AAP पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से दिल्ली को जरूरत अनुसार ऑक्सीजन कोटा आवंटित करने का किया अनुरोध

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से दिल्ली की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन का कोटा आवंटित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली को छोड़कर अन्य सभी राज्यों को उनकी मांग के अनुसार ऑक्सीजन का आवंटन किया है, जिस राज्य ने जितना मांगा, उसे उतना दिया गया और कुछ राज्यों को मांग से अधिक ऑक्सीजन आवंटित की गई. सिर्फ दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है, जिसे जरूरत के सापेक्ष 50 फीसद भी ऑक्सीजन का आवंटन नहीं हुआ. राघव चड्ढा ने कहा हम विनम्रता पूर्वक अनुरोध करते हैं कि केंद्र सरकार अपने फार्मूले के अनुसार ही दिल्ली को भी उतना ऑक्सीजन आवंटित करे, जितनी हमारे अस्पतालों को जरूरत है. दिल्ली में अस्पतालों को अब लगभग 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन इसके सापेक्ष दिल्ली को केवल 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और 400 मीट्रिक टन से भी कम ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है. दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी कोरोना के संक्रमण को काबू करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वह जरूरत के समय दिल्ली की जनता की मदद करें. मैं दिल्ली क...

कोविड-19 की रोकथाम के लिए सीएम तीरथ ने सभी मंत्रियों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

देहरादून : उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार,  कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नैनीताल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को उधम सिंह नगर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल को बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को देहरादून, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को चंपावत, राज्य मंत्री धन सिंह रावत को चमोली, राज्यमंत्री रेखा आर्य को अल्मोड़ा और राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी मंत्रीगणों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारी लेते हुए, सम्बंधित जिलाधिकारीयों से सरकार की तरफ से समन्वय बनाएँ,  इसके साथ ही कोविड 19 की रोकथाम से संबंधि...

दिल्ली में ऑक्सीजन, बेड और वैक्सीन के दामों समेत कई मुद्दों पर आज SC में जवाब देगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार यानी का आज सुनवाई होगी. लेकिन, इससे पहले मंगलवार को शीर्ष अदालत के तीन न्यायाधीशों की बेंच ने केंद्र से कई मुद्दों पर जवाब मांगा था जिसमें वैक्सीन के दाम का भी मुद्दे को शामिल किया गया था. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की थी. शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के दौरान केंद्र ऑक्सीजन, बेड, वैक्सीन के दामों समेत कोरोना से जुड़े अन्य मामलों के बारे में जवाब दाखिल कर सकता है. बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को हुई सुनवाई में कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि को ‘राष्ट्रीय संकट’ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 'वह ऐसी स्थिति में मूक दर्शक बना नहीं रह सकता. साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने पर उसकी स्वत: संज्ञान सुनवाई का मतलब हाईकोर्ट्स के मुकदमों को दबाना नहीं है.' पीठ ने कहा था कि 'हाईकोर्ट्स क्षेत्रीय सीमाओं के भीतर महामारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए बेहतर स्थिति में...

अभी के लिये रुका बिहार मे 18 पार का टीकाकरण , जानिए पूरा मामला

: 1 माई से नही लग पायेगा 18 से 44 साल के लोगो को  कोरोना का टिका, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि 18  से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए अभी जारी रहेगी पंजीकरण की प्रेक्रिया, पर अभी वो टीकाकरण के लिए जगह और वक़्त नियत नहीं कर पायेंगे, काई राज्यों के एक साथ टिके के ओर्डर देनें के कारण ऐसा हो रहा हैं, यह टीका के उपलब्ध होने के बाद ही शुरू होगा।  उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों के लिए आबादी के अनुसार टीका का कोटा तय करेगी। गुरुवार को केंद्र सरकार के साथ टीकाकरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया। काई राज्यों के एक साथ टिके के ओर्डर देनें के कारण ऐसा हो रहा हैं,  इसलिए केंद्र सरकार ने टीके की आपूर्ति को लेकर आबादी के अनुसार प्राथमिकता तय करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिहार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ डोज कोरोना टीके की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने एक साथ इतने टीके की आपूर्ति करने को लेकर असमर्थता जताई थी और प्रतिमाह खपत की जानकारी मांगी थी। मगर अब केंद्र सरकार के ...

Horoscope today: आज अचानक से मिल सकती है कोई खुशी की खबर, जानिए अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ( Aaj Ka Rashifal) : आज का सभी 12 राशियों का राशिफल... मेष राशि: आप परिवार को समय देंगे। किसी तरह के एक दूसरे के साथ घर परिवार में आपसी सामंजस्य बेहतर हो इसके लिए प्रयास करने से सफलता आपको प्राप्त हो सकती है। भाग्य का साथ मिलेगा। आध्यात्मिक व्यवहार भी करेंगे। वृष राशि: पारिवारिक जीवन में वैसे शांति रहेगी। काम के सिलसिले में आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपकी पसंद का काम आपको मिल सकता है। पदोन्नति होने के भी योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। मिथुन राशि:   घरेलु मामलों में समय बिताना भी आपको खुश करेगा। इस समय आपका मन और दिल केवल अपने निवास स्थान पर केंद्रित है।  भाग्य थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी। कर्क राशि: आपके प्रियजन और मित्र आपके रिश्ते में कमिटमेंट को लेकर आपको काफी सराहना दे सकते हैं। आज आपके विचारों और तर्कों को सुना व माना जाएगा। कुछ लोगों की टिप्पणियां आपको आहत कर सकती हैं। सिंह राशि: कुछ मामलों में आपनी बातों पर कायम नहीं रह पायेंगे। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती ...

पंचायत चुनाव बन रहा कर्मचारियों की मौत का मुख्य कारण, तत्काल मतगणना को रोके जाने की मांग

लखनऊ : वैश्विक महामारी के कारण जहां पूरे विश्व के साथ देश के हालत खराब है, वही प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों की डियुटी में लगे कर्मचारी, शिक्षक और जूनियर इंजीनियर्स असमय काल के गाल में समा रहे है. बिना किसी गाइड लाइन का पालन किए अपनाई जा रही चुनाव प्रक्रिया से यह संक्रमण तेजी से पंचायत चुनाव डियुटी में लगे लोगों को अपना शिकार बना रहा है. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने इस पर चिंता जताते हुए एक बार फिर राज्य सरकार को आगाह किया है कि पंचायत चुनाव के नाम पर कर्मचारी, शिक्षक और अवर अभियंताओं की जिंदगी से खिलवाड़ बंद करें. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अब तक लगभग 750 कर्मियों की कोरोना से मौतें होने की सूचना प्राप्त हो पाई है, जिसमें उनके परिवारों की मौत अभी सम्मिलित नहीं है. उनका कहना है कि लंबे अरसे से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को इस सम्बंध में सम्बोधित करते हुए कोविड गाइड लाइन के अनुपालन, अगले चरणों के मतदान रोकने की मांग कर चुका है. उनका कहना है...

Samsung Files Trademark For 'S' Foldable Display: Tri-Folding Galaxy Z Fold Tab Coming Soon?

The recent report speculates that the "S" refers to the way the display folds itself. Over time, Samsung has patented different types of foldable devices. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3gQEM6I

How to Find COVID-19 Vaccine, Testing Centres in India on Google Maps, Search and Assistant

Google Maps, Assistant, and Search are also adding advisories from the government to ease travel amid curfews and lockdowns. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3u65bBb

Microsoft Edge Vs Google Chrome Continues As Edge Is Set To Get Major Performance Update

Microsoft had earlier rolled out the feature that significantly reduced the activity and resource consumption for tabs that were not in use. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3nx78Ez

Microsoft Goes After Steam, Epic by Reducing PC Game Revenue Split to 12 Percent

The Microsoft Store will no longer charge game developers a 30 percent revenue split for listing games on their platform, as a clear part of their efforts to revamp the platform. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3uiDsxe

Google Is Saving More Than $1 Billion Per Year As Employees Work From Home Due to COVID-19

Google is known for the perks it provides its employees in its offices which range from massage tables, catered cuisine, corporate retreats, and the likes. However, all of that has been on hold for the past year due to the COVID-19 pandemic, allowing the company to save a significant amount of money. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2R9IkX9

Google Is Saving More Than $1 Billion As Employees Work From Home Due to COVID-19

Google is known for the perks it provides its employees in its offices which range from massage tables, catered cuisine, corporate retreats, and the likes. However, all of that has been on hold for the past year due to the COVID-19 pandemic, allowing the company to save a significant amount of money. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3eI8x75

Samsung Galaxy S21 Ultra Costs 7% Less to Make As Compared to Galaxy S20 Ultra: Report

The Counterpoint report also said that the increase in computing power with 5nm chips and a lower price as compared to older smartphones helped the Galaxy S21 series quickly gain traction in Europe and North America. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3e6PVyJ

Over 25 Crore People Shop on Facebook Marketplace From 10 Lakh Stores Every Month

Facebook Marketplace, launched last year, was the company’s big e-commerce play announced last year – it is clearly on the route to success. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3vu2gmq

Windows 10 May 2021 Update is the Smallest Update for Features: What's New in 21H1

The Windows 10 May 2021 update, in terms of new features, will only offer external camera support for Windows Hello, and a ‘news and interests’ widget on the taskbar. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3gPiQZL

टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, हॉस्पिटल प्रशासन बोला- ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई जान

यूपी : लखनऊ में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की कतार लगी हुई है. तो वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी बीच आज गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी खुद अस्पताल प्रशासन ने खुद दी है. उन्होंने कहा कि 'कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.' बता दें कि गोमती नगर स्थित टेंडर पास अस्पताल में सबसे ज्यादा कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. साफ शब्दों में कहे तो अस्पतालों में L-2 और L-3 केयर सेंटर भी है. तो वहीं, बीते दिन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी रही, जिसके कुछ समय के बाद ही ऑक्सीजन सिंलेडर अस्पताल में पहुंचा दिया गया था. खबरों की मानें तो आज यहां कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले मरीजों में 4 महिला और 1 पुरुष मरीज है. इन मरीजों की मौत के बाद खबर सामने आ रही थी कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान गई है. वहीं इस पूरे मामले पर हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से बयान जारी करते हुए किया गया कि 'ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं ...

वैश्विक महामारी के विरुद्ध ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जारी

लउनऊ : कोविड 19 से संक्रमित ऐसे रोगी जिनके जीवन की रक्षा हेतु ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है. इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रेल द्वारा पूरे देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की दिशा में युद्धस्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के अनुसरण में उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी इस विषय में अपने समस्त उत्तरदायित्वों का पूर्ण निष्ठा से संवहन करते हुए  निरंतरता से सफलतापूर्वक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा. राज्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार बिना किसी व्यवधान के अविराम गति से इन ऑक्सीजन ट्रेनों का संचालन करते हुए मंडल द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित कराया जा रहा है. इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में बीते गुरुवार को एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 3 खाली टैंकरों के साथ रीफिलिंग हेतु लखनऊ से बोकारो की ओर रवाना की गई और एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 5 भरे टैंकरों के साथ बोकारो से चलकर लखनऊ पहुंची. इन 5 टैंकरों द्वारा लगभग 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति ...

1 मई से शुरू होने वाले 18+ वैक्सीनेशन मुश्किल में, दिल्ली समेत इन सभी राज्यों ने खड़े किए हाथ, यहां जाने क्या हैं हालात!

नई दिल्लीः यह तो आप सभी जानते हैं कि देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है. देश की जनता से लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार तक पस्त दिखाई दे रही है. इसी बीच कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन के नए फेज को लेकर अपने हाथ खड़े करती दिखाई दे रही है. सरकार ने सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 1 मई से टीका लगवाने का ऐलान किया था. लेकिन. कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है. महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली जैसे राज्‍यों ने कहा है कि 'उनके पास पार्याप्‍त संख्‍या में डोज नहीं हैं. लिहाजा फिलहाल वैक्सीन नहीं लग पाएगी.' कोरोना वैक्सीन के लिए बीते बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. शुरुआती परेशानियों के बाद भी 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍टर कराया है. तो चलिए यहां जानते हैं कि वो कौन से राज्य हैं जहां 1 मई से नहीं लग पाएगी वैक्सीनः- सबसे पहले बता दें कि मुंबई में शुक्रवार से 3 दिन के लिए कोरोना वैक्सीनेशन बंद किया जाएगा, जिसका कारण वैक्सीनेशन की कमी बताई जा रही है. BMS अपने एक बयान...

योगी सरकार का बड़ा फैसला, शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा #Lockdown

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए योगी सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार की तरफ से वीकेंड लॉकडाउन का दायरा एक दिन और बढ़ा दिया गया है. अब शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही थी. इसलिए लिए योगी सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. बताते चले कि पहले की तरह ही सभी आवश्यक सेवाएं लगातार जारी रहेंगी. वहीं, बेवजह घर के बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से पूरी तरह इनकार कर दिया है. लेकिन तेजी से फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. पिछले चार दिनों से मामलों में गिरावट रिपोर्ट के मुताबिक 4 दिनों से यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. साथ ही पिछले 24 घंटे के अंदर 29824 नए मरीज सामने आए हैं और कोरोना ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी अब बढ़ गई है. 35903 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए. वहीं इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई है. अपर मुख्...

'हिन्दी ख़बर' की ख़बर का एक और बड़ा असर, महाकुंभ हरिद्वार की तरह सरकार ने लिया चारधाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय

देहरादून: ' हिन्दी ख़बर ' की खबर का एक और बड़ा असर हुआ है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय हिन्दी ख़बर के संपादक अतुल अग्रवाल के ट्वीट और हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल पर ख़बर चलने के बाद लिया है। दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए हिन्दी ख़बर लगातार चार धाम यात्रा को वक्त रहते समाप्त करने की अपील करता आ रहा था। जिसके बाद सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया। जीवन बड़ा या आस्था? #उत्तराखंड में #चारधाम_यात्रा को तत्काल स्थगित किया जाए. #कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये आवश्यक है. #हिन्दी_ख़बर के आह्वान पर #हरिद्वार_महाकुंभ भी समय पूर्व विसर्जित हुआ था. @TIRATHSRAWAT @JPNadda @narendramodi @AvdheshanandG @BJP4UK @madankaushikbjp @RSSorg pic.twitter.com/yxbrHK0IRT — अतुल अग्रवाल | Atul Agrawal (@atulaum1) April 29, 2021   हिन्दी ख़बर पर खबर चलाने के बाद PM मोदी ने अखाड़ों से की थी कुंभ के समापन की अपील आपको बता दें कि हिन्दी ख़बर पिछले 1 हफ्ते से लगातार कह रहा था कि चारध...

क्रिकेटर युवराज सिंह की दलित वर्ग पर की गई टिप्पणी का मामला, पंजाब-हरियाण कोर्ट में हांसी की SP ने कहा- क्रिकेटर ने किया SC/ST का अपमान

चंडीगढ़/हांसी।  क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा के हांसी में SC/ST एक्ट के तहत दर्ज FIR के एक मामले में बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में हांसी की SP नीतिका गहलोत ने हलफनामा दायर कर मामले की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी। इस रिपोर्ट में SP की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई है कि जिस शब्द का इस्तेमाल क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारी किया गया था, वह हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केंद्र के गजट के अनुसार दलित वर्ग से संबंध रखता है। और यह सीधे-सीधे तौर पर दलित वर्ग का अपमान है। 8 महीने पहले की थी शिकायत हरियाणा के हांसी में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ इसी साल 14 फरवरी 2021 को हांसी में SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था। लेकिन यह केस नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की 2 जून 2020 को दायर शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। कलसन की शिकायत के मुताबिक युवराज सिंह ने दलित वर्ग को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बावजूद इसके इस शिकायत पर कार्रवाई करने में लगभग 8 महीने का समय लग गया। युवराज सिंह की ओर से दी गई सफाई इसके बाद युवराज सिंह ...

हमें आने वाले हफ्तों में दिल्ली में और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लानी होगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने और अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर बेहद गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में दिल्ली में अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को आने वाले दिनों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए. साथ ही,  मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के भी निर्देश दिए. सीएम ने दिल्ली के निवासियों से कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली सरकार, दिल्ली वासियों की कीमती जिंदगी बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन से ठीक होने वाले सभी मरीजों को दिल्ली सरकार के डॉक्टर ऑक्सीमीटर दें और नियमित कॉल करें. सीएम दिल्ली में कोरोना की गंभीर स्थिति से निपटने को लेकर काफी गंभीर हैं और कोविड प्रबंधन पर खुद नजर बनाए...

Facebook Temporarily Banned a #ResignModi Hashtag; Says It Was a Mistake

India is currently battling the worst COVID-19 surge that has been witnessed anywhere across the world yet. The country most recently recorded about 3.8 lakh new cases and more than 3,600 deaths in the last 24 hours. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3e3nn8Y

Google I/O 2021 Will Have 'Significant Product Updates and Announcements,' Company Teases

CEO Pichai announced the development regarding the Google I/O 2021 during the Alphabet Q1 2021 Earnings Call earlier this week. He also spoke about Alphabet's aid to Indian bodies to tackle the COVID-19 crisis. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2R9c2ey

कोरोना काल में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संजीवनी रूपी ऑक्सीजन की सप्लाई जारी, देखिए ये रिपोर्ट

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला का बोकारो स्टील प्लांट देश का सार्वजनिक उद्योग होने का फर्ज अदा कर रहा है। बोकारो स्टील प्लांट 5 दशको से इस्पात बनाते आ रहा है। आज कोरोना काल में कोविड मरीजों की इलाज में मदद के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सभी संयंत्र देश के विभिन्न हिस्सों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन (LMO) की सप्लाई कर रहें हैं अगस्त 2020 से अभी तक सेल के संयंत्रों से 39647 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति देश के विभिन्न हिस्सों में की जा चुकी है। सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट भी इस संकट की घड़ी में देश की सेवा में लगा है और झारखंड समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ इत्यादि में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन की आपूर्ति नियमित रूप से कर रहा है बोकारो स्टील प्लांट में दो ऑक्सिजन प्लांट है : कैपटिव ऑक्सिजन प्लांट मेसर्स आइनोक्स द्वारा संचालित ऑक्सिजन प्लांट कोविड-19 मरीज़ों के इलाज की ज़रूरत को देखते हुए दोनों ही प्लांट में लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन का उत्पादन बढ़ा दिया गया है। वर्तमान में दोनों प्लांट को मिलाकर लगभग 150 मे...

सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट की अहम मुलाकात, कोविड को लेकर हुई बातचीत

देहरादून : नैनीताल सांसद अजय भट्ट व सीएम तीरथ सिंह रावत के बीच कोविड को लेकर करीब एक घण्टे की अहम मुलाकात हुई। सीएम तीरथ से हुई मुलाकात में जहां अजय भट्ट ने सरकार के ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमेडिसवर इंजेक्शन मामले में ततपरता की बधाई दी। वहीं सांसद अजय भट्ट ने कई अहम व वयहारिक आग्रह भी किए, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रवक्ता बलजीत सोनी भी मौजूद रहे। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा समय मे कोविड काल में कुछ अहम प्रस्ताव उनके द्वारा सीएम को दिये गए जिस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सचिव अमित सिंह नेगी को एक्शन प्लान बनाने को कहा है।   सांसद अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा समय मे ऑक्सीजन की कमी से ज्यादा लोगो को फ्लोमिटर की परेशानी आ रही है। इस पर सरकार आदेश जारी करते हुए इस आम जन मानस के हित को देखते हुए रिटेल कांउटर पर उपलब्ध कराए। अजय भट्ट ने कहा कि मौजूदा समय में कई मरीज होम आइसोलेट है और घर पर ही इलाज कर रहे है। ऐसे लोगो को डॉक्टर्स के प्रमाण पत्र या मांग पर जरूरत के मुताबिक रेमडिसिवर इंजेक्शन लगाने की अनुमति मिल सके। रिपोर्ट- चंद्रमोहन from Hindi Khabar - 24x7 ...

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- सरकार को पर्याप्त अवसर दिए गए,  लेकिन...  

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को फटकार लगायी है. दिल्ली में कोरोना की स्थिति को बिगाड़ने वाले दो प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पूछा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन का आवंटन किस आधार पर किया गया है और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने की योजना किस प्रकार बनायी गई है. दिल्ली को आवंटित 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कब तक मिलने लग जाएगी.' दिल्ली हाइकोर्ट ने कहा कि 'केंद्र सरकार को पर्याप्त अवसर दिए गए, लेकिन केंद्र सरकार की सक्रियता से संतुष्ट नहीं है.  जिसके बाद हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसा लग रहा है कि केंद्र चाहता है कि लोग मर जाएं.' दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा ने कहा कि 'दिल्ली सरकार ने अस्पतालों की बेड क्षमता और मानकों के हिसाब से मेडिकल ऑक्सीजन का आवंटन किया है.' वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने दिल्ली सरकार को 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई थी जो कि कभी दिल्ली को पूरी नहीं मिली है, अभी तक 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी कभ...

COVID And Masks: Stepping Out? You Need Masks With Latest Health Tech, And That Isn’t Up For Debate

Mind you, not all masks protect you from COVID, and most certainly not the cheap fabric ones. You need masks with smart tech for highest possible protection. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3xIw0Om

Indian Smartphone Market Grew 38% in Q1 2021; Xiaomi Remains Highest Seller, OnePlus Registers Max Growth

Counterpoint Research's Market Monitor factors-in sell-in estimates based on vendor's IR results and vendor polling, triangulated with sell-through (sales), supply chain checks and secondary research. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2R8DTM2

Realme 7 Pro and Realme 6 Pro Start Receiving Android 11-Based RealmeUI 2.0 in India: What's New

Both Realme 7 Pro and Realme 6 Pro smartphones that were launched in September and March last year, respectively, came with Android 10 out-of-the-box. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3tYlVdI

1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना से राज्यों को कराया जाये अवगत: मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से पत्र में अनुरोध किया है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना तथा उसके व्यावहारिक अमल की पद्धति से राज्यों को अवगत कराया जाये।साथ ही सभी राज्यों में वैक्सीन आबंटन जनसंख्या तथा पॉजिटिविटी रेश्यो, एक्टिव पेशेंट रेश्यो को ध्यान में रखते हुए किया जाये ताकि देश के सभी राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन प्रारंभ हो सके। साथ ही सीएम ने पत्र में कहा कि भारत बायोटेक द्वारा सिर्फ 25 लाख डोज उपलब्ध कराने के लिये 3 महीने का समय मांगा गया है तो हमें आवश्यक वैक्सीन डोज प्राप्त करने में पूरा वर्ष निकल जायेगा जो कि वैक्सीनेशन को विफल भी कर सकता है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा वैक्सीन के दामों को लेकर आश्वासन दिया गया है। हमारा अब भी आग्रह है कि एक वैक्सीन एक दाम की नीति अवश्य लायी जाये ताकि छत्तीसगढ़ जैसे विकासशील राज्य अपने संसाधनों का अधिक मितव्ययता से कोविड संघर्ष के दूसरे आयामों पर रचनात्मक व्यय कर सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि चूंकि कोविड वैक्सीन आ...

यूपी में पंचायत चुनाव चौथे और अंतिम चरण का मतदान आज 17 जिलों में वोटिंग जारी

यूपी : उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की 2 लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए तीन लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बता दें कि चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 'चौथे चरण में कुल 3,47,436 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिला पंचायत सदस्य की 738 सीटों पर 10,679 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,356 सीटों पर 55,408 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य की 17,7648 सीटों के लिए 1,14,400 उम्मीदवार मैदान में हैं.' आपको बता दें कि राज्य में गत 15 और 19 अप्रैल को हुए पहले और दूसरे चरण के चुनाव में 71-71 फीसद...

शराब एसोसिएशन ने लिया फैसला, मास्क नहीं तो-शराब नहीं, स्टीकर और पोस्टर लगाकर लोगों को करें जागरूक

लखनऊ : राज्य में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव,  नीरज जयसवाल, संजय नितिन, धर्मेंद्र सिंह, शंकर कनौजिया कोषाध्यक्ष शिवकुमार जयसवाल,  तथा मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि ये फैसला ग्राहकों की सुरक्षा और बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है कि बगैर मार्क्स के लोगों को शराब की दुकानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और ना ही शराब दी जाएगी. एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया 'प्रशासन का सहयोग तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ग्राहकों बगैर मास्क के शराब की दुकानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा कि 'ना ही शराब दी जाएगी और समस्त शराब लाइसेंस धारकों से अपील की गई है जल्द एक अभियान हजरतगंज से चलाकर शराब कारोबारी निशुल्क मार्क्स वितरण तथा शराब की दुकानों पर स्टीकर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे.'  (रिपोर्ट- लालचंद) from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3ufpe04...

CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- वैक्सीन को लेकर अपनी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करे केंद्र सरकार

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड वैक्सीन की राज्य में सुलभ एवं पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है। साथ ही पत्र में लिखा कि सभी राज्यों में वैक्सीन आबंटन जनसंख्या तथा पॉजिटिविटी रेश्यो, एक्टिव पेशेंट रेश्यो को ध्यान में रखते हुए किया जाये। 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना से राज्यों को अवगत कराया जाये। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि आगामी 1 मई से प्रस्तावित 18 वर्ष से अधिक आयु के कोविड टीकाकरण में हमने सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है। हमने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 25-25 लाख डोज वैक्सीन का आदेश भी जारी कर दिया है। आगे सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 2 करोड़ 90 लाख आबादी में एक आकलन के अनुसार लगभग 1 करोड़ 30 लाख लोग 18-44 वर्ष आयु समूह के हैं, जिन्हें कुल 2 करोड़ 60 लाख डोज़ लगनी है। 45 से अधिक आयु के 58.7 लाख लोगों में से 72 फीसदी का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। राज्य में फ्...

Techies Rejoice! CES 2022 Will Return to A Physical In-Person Format: Dates, Attendees Announced

The CTA said that CES 2022 will be held as per the CDC's safety guidelines, along with state and local guidelines for Nevada and the city of Las Vegas to ensure a safe event for attendees. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3u3XxYi

Spotify Now Has 158 Million Premium Subscribers and 356 Million Monthly Active Users

Spotify, which launched its services in 86 new countries in the past quarter quarter, said growth in the United States, Mexico, Russia, and India offset lower-than-expected growth in Latin America and Europe. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3gJvae4

Apple Earnings Call Shows Strong iPhone 12 and Mac Sales, Warns Chip Shortage May Hurt Business

Last week, Apple hosted its first event for 2021, where the company launched the new iPad Pro tablets, a new redesigned M1-powered iMac, AirTags item trackers, a purple iPhone 12, and the new Apple TV 4K streaming box. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2QGy0pp

कोरोना के बाद इस बड़ी मुसीबत में फंसी कर्नाटक सरकार, शहर में 3 हजार कोरोना मरीज 'लापता', मोबाइल फोन ऑफ

बेंगलुरु : कोरोना के बाद कर्नाटक सरकार के सामने एक ओर नई मुसीबत आ कर खड़ी हो गई है. राजधानी बेंगलुरु में 3 हजार कोरोना संक्रमित लोग इस वक्त लापता हैं. इतना ही नहीं इन सभी लोगों के फोन भी लगातार बंद आ रहे हैं. ऐसे में सरकार के लिए गायब लोगों का पता लगाना काफी मुश्किल हो रहा है. साथ कर्नाटक पुलिस भी लगातार गायब लोगों की तलाश में जुटी हुई है. खबरों की माने तो बेंगलुरु शहर में 3 हजार कोरोना से संक्रमित लोग गायब हैं. इन्हें पकड़ने के लिए सरकार पुलिस को आदेश दिए है. राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने दावा किया है कि 'ये गायब लोग बीमारी फैला रहे हैं. कर्नाटक में भी कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.' जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को राज्य में 39 हजार 047 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 229 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कर्नाटक में यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा हैं. तो वहीं, बेंगलुरु में कुल 22 हजार 596 संक्रमित मिले. मंत्री अशोक ने जानकारी देते हुए कहा कि 'पुलिस को इन गायब लोगों का पता लगाने के लिए कहा गया है. पुलिस इन लोगों को तलाशने को लेकर अपनी रणन...

Noida: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए CMO के आगे गिड़गिड़ाती रही बेबस मां, लेकिन...

यूपी : कोरोना से हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेबस, लाचार मां CMO डॉ. दीपक ओहरी के कार्यालय में उसके सामने मिन्नतें करती रही और उनके पैर पड़ती रही. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मां कहती रही कि 'रेमडेसिविर इंजेक्शन से मेरे बेटे की जान बचा लें.' मगर सिस्टम के आगे अभागी मां ने अपने 24 साल के बेटे को छीन लिया. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली रिंकी देवी का इकलौता बेटा कोरोना से संक्रमित हो गया था. मां ने बेटे को नोएडा सेक्टर 51 स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था. यहां पर डॉक्टरों ने रिंकी देवी को रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर देने का पर्चा थमा दिया. पर्चे को लेकर वो इंजेक्शन लेने के लिए सेक्टर 39 के सीएमओ दफ्तर पहुंची. इंजेक्शन के लिए रिंकी देवी ने दफ्तर में काफी देर इंतजार किया. लेकिन, सीएमओ को देखते ही रिंकी देवी उनके पैरों में गिर गईं और बेटे की जिंदगी बचाने की फरियाद करते हुए इंजेक्शन की मांग करने लगीं. बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनका पर्चा तो लिया, लेकिन रेमडे...

Netflix Binge Watching On Your Mind, But Don’t Know What To Watch? Here Is Something You’ll Love

Netflix has said there are three ways in which you can find Play Something on the Netflix app on your TV. This feature is now available for all Netflix users. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2R8lkaO

देशभर में कोरोना का तांडव जारी! 24 घंटे में 3.80 लाख नए केस, 3646 की मौत

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं हर दिन कोरोना संक्रमित के नए मरीज हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. इन दिनों हालात ये हैं कि अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. बीते बुधवार को देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज सामने आए जबकि 3,646 लोगों की कोरोना  से मौत हो गई. तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं. बता दें कि भारत में तेजी के बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र की टीमें भी सक्रिय हो गई है. इसी के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि 'WHO और UNICEF के सहयोग से भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं.' तो वहीं, महराष्‍ट्र में बेकाबू होते हालात को देखते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भेज जा रहे हैं. खबरो...