यूपी: उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की 2 लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए तीन लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस चरण में लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बता दें कि चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान.
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 'चौथे चरण में कुल 3,47,436 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिला पंचायत सदस्य की 738 सीटों पर 10,679 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,356 सीटों पर 55,408 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य की 17,7648 सीटों के लिए 1,14,400 उम्मीदवार मैदान में हैं.'
आपको बता दें कि राज्य में गत 15 और 19 अप्रैल को हुए पहले और दूसरे चरण के चुनाव में 71-71 फीसद मतदान हुआ था. वहीं, 26 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में 73.5 फीसदी वोट डाले गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पंचायत चुनाव मतदान के दौरान कड़ा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के स्पष्ट आदेश दिए हैं. (रिपोर्ट- लालचंद)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3u4zd8u
Comments
Post a Comment