'हिन्दी ख़बर' की ख़बर का एक और बड़ा असर, महाकुंभ हरिद्वार की तरह सरकार ने लिया चारधाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय
देहरादून: 'हिन्दी ख़बर' की खबर का एक और बड़ा असर हुआ है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय हिन्दी ख़बर के संपादक अतुल अग्रवाल के ट्वीट और हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल पर ख़बर चलने के बाद लिया है। दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए हिन्दी ख़बर लगातार चार धाम यात्रा को वक्त रहते समाप्त करने की अपील करता आ रहा था। जिसके बाद सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया।
जीवन बड़ा या आस्था? #उत्तराखंड में #चारधाम_यात्रा को तत्काल स्थगित किया जाए. #कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये आवश्यक है. #हिन्दी_ख़बर के आह्वान पर #हरिद्वार_महाकुंभ भी समय पूर्व विसर्जित हुआ था. @TIRATHSRAWAT @JPNadda @narendramodi @AvdheshanandG @BJP4UK @madankaushikbjp @RSSorg pic.twitter.com/yxbrHK0IRT
— अतुल अग्रवाल | Atul Agrawal (@atulaum1) April 29, 2021
हिन्दी ख़बर पर खबर चलाने के बाद PM मोदी ने अखाड़ों से की थी कुंभ के समापन की अपील
आपको बता दें कि हिन्दी ख़बर पिछले 1 हफ्ते से लगातार कह रहा था कि चारधाम यात्रा को महाकुंभ हरिद्वार की तरह समय से पहले समाप्त कर दिया जाना चाहिए और जो हमने कहा था ठीक वैसा ही हुआ। इससे पहले भी हिन्दी ख़बर की खबर का असर हुआ था, जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखाड़ों से अपील की थी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ का समापन कर दिया जाए। पीएम ने साथ ही आम लोगों से भी अपील की थी कि अब कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। पीएम की अपील के बाद कई अखाड़ों ने कुंभ के समापन की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार हुई बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम यात्रा को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, चारधाम यात्रा आगामी 14 मई से शुरू होने वाली थी। यात्रा रद्द करने के फैसले की जानकारी आज ( गुरूवार) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी।
सीएम ने कहा, "प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जा रहा है।" उन्होंने कहा, कोरोना काल में यात्रा संभव नहीं है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा प्राचीन काल से हिन्दुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक बनी हुई है। इस यात्रा में देश- विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा करते हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3nDUaVC
Comments
Post a Comment