यूपी: कोरोना से हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेबस, लाचार मां CMO डॉ. दीपक ओहरी के कार्यालय में उसके सामने मिन्नतें करती रही और उनके पैर पड़ती रही. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक मां कहती रही कि 'रेमडेसिविर इंजेक्शन से मेरे बेटे की जान बचा लें.' मगर सिस्टम के आगे अभागी मां ने अपने 24 साल के बेटे को छीन लिया. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली रिंकी देवी का इकलौता बेटा कोरोना से संक्रमित हो गया था.
मां ने बेटे को नोएडा सेक्टर 51 स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था. यहां पर डॉक्टरों ने रिंकी देवी को रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर देने का पर्चा थमा दिया. पर्चे को लेकर वो इंजेक्शन लेने के लिए सेक्टर 39 के सीएमओ दफ्तर पहुंची. इंजेक्शन के लिए रिंकी देवी ने दफ्तर में काफी देर इंतजार किया.
लेकिन, सीएमओ को देखते ही रिंकी देवी उनके पैरों में गिर गईं और बेटे की जिंदगी बचाने की फरियाद करते हुए इंजेक्शन की मांग करने लगीं. बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनका पर्चा तो लिया, लेकिन रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी की बात कहकर मदद करने से इनकार कर दिया.
रिंकी देवी शाम 4 बजे तक सीएमओ दफ्तर में मदद का इंतजार करती रही. शाम करीब 4:30 बजे जब वह खाली हाथ सेक्टर-51 के अस्पताल में पहुंची, तब तक रिंकी देवी का बेटा मौत के आगे हार गया. बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को CMO कार्यालय का एक और वीडियो वायरल हुया था.
आपको बता दें कि इस वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही है उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई है, जो बार-बार रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंच रही हैं. बताते चले कि दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. दवाओं और ऑक्सीजन के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3eCmwvf
Comments
Post a Comment