सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर की मांग, कहा- सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिकता
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर टीकाकरण में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की है।
बघेल ने पत्र में लिखा है कि राज्य द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख डोसेज की मांग की गई है। जिनमें से वांछित मात्रा में से तीन लाख डोसेज मई माह में राज्य को मिलेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि ऐसी परिस्थिति में वर्तमान में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से और उस अनुपात में वैक्सीन डोज़ उपलब्ध न होने से टीकाकरण हेतु बनी सेशन साइट्स पर भीड़ प्रबंधन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
उन्होंने आग्रह किया कि भारत सरकार द्वारा इस आयु वर्ग में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित होना चाहिए और इस क्रम में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दिए दी जानी चाहिए।
बघेल ने पत्र में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होने से सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की टीकाकरण से वंचित रहने की आशंका जताई है। उन्होंने पूर्व की भांति 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए भी ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। रिपोर्ट- ज्योति सिंह
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2Rd7uEh
Comments
Post a Comment