लखनऊ: पूरे विश्व में कोरोना नामक बिमारी ने हाहाकार कार मचा रखा है. वर्तमान समय में जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल है. वह सबसे बुरा है. प्रशासन के जितने भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनके फोन नंबर ज्यादातर बंद हैं, जनता को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है न ही दवाइयां स्थिति इतनी भयावह है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.
प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों को लेने से मना कर दिया है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पूरे चरण पर है. सरकार की तरफ से जो भी इंतजाम किए गए थे वह पर्याप्त नहीं है. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर फिर एक बार चर्चा में है.
कोरोना महामारी के द्वितीय चरण के प्रारंभ होते ही सांसद कौशल किशोर ने लापरवाह अधिकारियों को घेरना शुरू कर दिया है. सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर केजीएमयू एवं बलरामपुर अस्पताल में खाली पड़े सर्व सुविधा युक्त बेड़ों की जानकारी दी एवं उनसे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही.
इसी क्रम में सांसद कौशल किशोर ने आज पुनः केजीएमयू एवं बलरामपुर अस्पताल में खाली पड़े वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन युक्त बेड़ों की फोटो जारी कर बताया कि जनता सड़क पर मरने को मजबूर है और कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो लगातार सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, कुछ ऐसे लापरवाह अधिकारी हैं जो जनता की सुविधा का ख्याल नहीं रख रहे हैं.
उन्होंने कहा मगर उन्होंने मुख्यमंत्री जी से पुनः आग्रह किया है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ गोपनीय जांच कराकर इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए. बता दें कि सोमवार को सांसद कौशल किशोर ने ट्विटर एवं फेसबुक के माध्यम से सरकार से अपील की थी जिसमें उन्होंने लिखा था 'केजीएमयू में सैकड़ों ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हैं जिन पर मरीजों की भर्ती नहीं की गई जबकि पूरा केजीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया गया है."
उन्होंने आगे कहा कि 'बलरामपुर अस्पताल में लगभग 20 वेंटीलेटर हैं जिसमें से केवल पांच काम कर रहे हैं बाकी को चालू नहीं किया गया, जबकि एडमिट होने वाले मरीज परेशान हैं. इन अस्पतालों की लापरवाही के चलते सरकार की छवि को नुकसान हो रहा है ऐसा लगता है कि जानबूझकर सरकार की छवि धूमिल की जा रही है, माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इसकी जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें.' (रिपोर्ट- अवधेश सिंह)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3e9NDyV
Comments
Post a Comment