टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, हॉस्पिटल प्रशासन बोला- ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई जान
यूपी: लखनऊ में कोरोना वायरस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की कतार लगी हुई है. तो वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी बीच आज गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी खुद अस्पताल प्रशासन ने खुद दी है.
उन्होंने कहा कि 'कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.' बता दें कि गोमती नगर स्थित टेंडर पास अस्पताल में सबसे ज्यादा कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. साफ शब्दों में कहे तो अस्पतालों में L-2 और L-3 केयर सेंटर भी है. तो वहीं, बीते दिन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी रही, जिसके कुछ समय के बाद ही ऑक्सीजन सिंलेडर अस्पताल में पहुंचा दिया गया था.
खबरों की मानें तो आज यहां कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले मरीजों में 4 महिला और 1 पुरुष मरीज है. इन मरीजों की मौत के बाद खबर सामने आ रही थी कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान गई है. वहीं इस पूरे मामले पर हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से बयान जारी करते हुए किया गया कि 'ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की जान नहीं गई.ट
प्रशासन ने बताया गया है कि 'अस्पताल में गंभीर और अतिगंभीर दोनों ही प्रकार के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है, ऐसे में दुर्भाग्य रहा, कि इन मरीजों को हम बचा नहीं सके. लेकिन ये कहना गलत है कि इन मरीजों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से गई है.'
अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि 'प्रशासन और सरकार का कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके बाद भी भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जो गलत हैं.' यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. यहां एक दिन मरीजों की संख्या 30 हजार से पार हो गई है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 298 लोगों ने संक्रमण की वजह से जान चली गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है. वहीं राहत की खबर ये भी है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25,613 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा गया.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3e1VWwv
Comments
Post a Comment