भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा आज 34 साल के होगए, 1987 मे हुआ था रोहित का जन्म, रोहित जब मैदान मे उतरते है तो लोग ख़ुशी से झूम उठते है, मानो उनके आते ही जीत पकी हो गई हो जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को पहले शतक के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा. लेकिन ये इंतजार अच्छा रहा. उन्होंने 2010 के जिम्बाब्वे दौरे पर लगातार दो शतक लगाकर इस सूखे को खत्म किया, साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में रोहित का खेल और किस्मत दोनों पलटी. उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में धोनी ने शिखर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया. इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक-एक कर रिकॉर्ड बनाते चले गए और उनको नया नाम मिला 'हिटमैन'. रोहित ने इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा वनडे शतक ठोका. अगले साल यानी 2014 में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर ये साबित किया कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है.
रोहित ने कोलकाता में हुए इस मैच में 264 रन की पारी खेली थी. ये वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. इसके बाद तो उन्होंने वनडे में दो और दोहरे शतक जड़े. वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3nBdXER
Comments
Post a Comment