लखनऊ: राज्य में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, नीरज जयसवाल, संजय नितिन, धर्मेंद्र सिंह, शंकर कनौजिया कोषाध्यक्ष शिवकुमार जयसवाल, तथा मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि ये फैसला ग्राहकों की सुरक्षा और बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है कि बगैर मार्क्स के लोगों को शराब की दुकानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और ना ही शराब दी जाएगी. एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया 'प्रशासन का सहयोग तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ग्राहकों बगैर मास्क के शराब की दुकानों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि 'ना ही शराब दी जाएगी और समस्त शराब लाइसेंस धारकों से अपील की गई है जल्द एक अभियान हजरतगंज से चलाकर शराब कारोबारी निशुल्क मार्क्स वितरण तथा शराब की दुकानों पर स्टीकर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे.' (रिपोर्ट- लालचंद)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3ufpe04
Comments
Post a Comment