लउनऊ: कोविड 19 से संक्रमित ऐसे रोगी जिनके जीवन की रक्षा हेतु ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है. इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय रेल द्वारा पूरे देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की दिशा में युद्धस्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के अनुसरण में उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल भी इस विषय में अपने समस्त उत्तरदायित्वों का पूर्ण निष्ठा से संवहन करते हुए निरंतरता से सफलतापूर्वक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा.
राज्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए राज्य सरकार की आवश्यकतानुसार बिना किसी व्यवधान के अविराम गति से इन ऑक्सीजन ट्रेनों का संचालन करते हुए मंडल द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित कराया जा रहा है. इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आवागमन हो रहा है.
इसी क्रम में बीते गुरुवार को एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 3 खाली टैंकरों के साथ रीफिलिंग हेतु लखनऊ से बोकारो की ओर रवाना की गई और एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 5 भरे टैंकरों के साथ बोकारो से चलकर लखनऊ पहुंची. इन 5 टैंकरों द्वारा लगभग 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति लखनऊ में उपलब्ध कराई गई.
इसके अतिरिक्त एक अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस 2 भरे टैंकरों के साथ बोकारो से लखनऊ की ओर रवाना हुई है. विदित है कि इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संपन्न किया जा रहा है ताकि ये ट्रेनें बिना रुके अविलंब अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच सकें. मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 'महामारी से ग्रसित रोगियों की जीवन संजीवनी इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्बाध संचालन किया जाता रहेगा. मंडल आपदा की इस घड़ी में अपनी सर्वोत्तम सेवाओं के साथ प्रतिबद्धता से अपने राष्ट्र की सेवा में संलग्न है.' (रिपोर्ट- अलधेश सिंह)
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2QLPu3I
Comments
Post a Comment