लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए योगी सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार की तरफ से वीकेंड लॉकडाउन का दायरा एक दिन और बढ़ा दिया गया है. अब शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही थी.
इसलिए लिए योगी सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. बताते चले कि पहले की तरह ही सभी आवश्यक सेवाएं लगातार जारी रहेंगी. वहीं, बेवजह घर के बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. बताते चले कि सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन से पूरी तरह इनकार कर दिया है. लेकिन तेजी से फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.
पिछले चार दिनों से मामलों में गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक 4 दिनों से यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. साथ ही पिछले 24 घंटे के अंदर 29824 नए मरीज सामने आए हैं और कोरोना ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी अब बढ़ गई है. 35903 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए. वहीं इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए. यह लगातार चौथी बार है जब कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट देखने को मिली है.'
इतने लोगों को लगी वैक्सीन
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3xrW3Jv
Comments
Post a Comment