Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

गूगल प्ले-स्टोर पर शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवार को दिया जाएगा

FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दे रहा है। गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स नए गेम को लॉन्च करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड तक सीमित हैं, क्योंकि एपल के ऐप स्टोर पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं आए हैं। पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है। भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध FAU-G FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्र...

Samsung May Discontinue High-end Galaxy Note Smartphones - Sources

Samsung Electronics Co Ltd may discontinue its premium Galaxy Note phone next year, sources with knowledge of the matter said, a move that would reflect the sharp drop in demand for highend smartphones due to the coronavirus pandemic. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Vl1nML

कृषि कानून पर डटी रहेगी सरकार, किसानों की परेशानियां दूर करेंगे राजनाथ सिंह और अमित शाह

नई दिल्ली. कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन छठे दिन लगातार जारी है. तो वहीं, दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर पर किसान संगठनों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कृषि कानून को वापस लें. किसान प्रदर्शन के बीच आज दोपहर 3 बजे किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक होनी है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार का पक्ष रखेंगे और किसानों को मनाने की कोशिश करेंगे, ये बैठक दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में होगी. जानकारी के मुताबिक पिछले 5 से 6 दिनों में सरकार कोशिक कर रही थी कि किसान सड़कों से हटकर बुराड़ी के एक ग्राउंड में आ जाएं, लेकिन किसानों ने बुराड़ी मैदान जाने से मना कर दिया, जिसके बाद से बातचीत का रास्ता साफ हो गया. खबरों की मानें तो केंद्र सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह किसानों की तरफ से बात करेंग. राजनाथ सिंह की छवि किसान नेता की रही है और हर संगठनों में उनके प्रति एक सम्मान है, ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने उनको ही मैदान में आगे किया है. राजनाथ के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बताते चले कि इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेने वाल...

UP: किसानों ने यूपी बॉर्डर पर बसाया नया गांव, 32 साल बाद एक बार फिर दोहराई गई 'धारा-288'

नई दिल्ली. कृषि कानून के खिलाफ भाकियू ने अपने आंदोलन के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेट पर गांव का रूप दे दिया है. फ्लाईओवर के नीचे खुले में सर्दी की ठिठुरती रात बिताने के बाद सोमवार को झोपड़ियां बना दी गई हैं. साथ ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर साल 1988 के बाद दूसरी बार अपनी धारा-288 लगाने का ऐलान किया गया है. किसानों की यह धारा प्रशासन की धारा 144 का जवाब है. इस बीच शाम के वक्त पंजाब, उत्तराखंड और यूपी के किसानों का जत्था पहुंच रहा है. जानकारी के मुताबिक किसानों का लगातार बढ़ रही संख्या के बीच राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तीन दिसंबर को सरकार से वार्ता होने तक यूपी गेट पर ही डटे रहने का ऐलान किया है. इसके बाद आगे की रणनीति बनाने की बात कही है. सोमवार की सुबह अलग-अलग जगहों से किसान यूपी के गेट पर पहुंच रहें हैं. जैसे कि- पंजाब,  गुरदासपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार, बाजपुर, रुड़की यूपी के खतौली, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा,  बहराइच, बस्ती, सहारनपुर, बदायूं, मेरठ, बागपत, बड़ौत, सिसौली, हापुड, बुलंदशहर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा,  सीतापुर समेत अलग अलग राज्य व जनपदों से...

क्या आपने देखा शाहरुख खान का लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी वाला ये नया लुक, फोटो वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड़ के किंग खान इन दिनों अपने नये लुक को लेकर चर्चा में हैं. जी हाँ बता दें कि शाहरुख खान दुबई से मुंबई लौटे हैं. और वह कुछ समय से आईपीएल के चलते दुबई में थे. शाहरुख अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने दुबई पहुंचे थे. इस बीच शाहरुख खान को यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान किंग खान नए ही लुक में नजर आए. लंबे बाल, फ्रेंच कट दाढ़ी में शाहरुख खान का नया लुक देखने को मिला. इस लुक को देखते ही शाहरुख के फैंस के लाखों-करोड़ो मैसेज आने लगे.       View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) बतातें चलें कि शाहरुख खान अपने बड़े बालों में नजर आए तो लोग उनको देखकर हैरान हो गए. इसी के साथ शाहरुख अपनी फ्रेंच दाढ़ी में भी दिखे. शाहरुख की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रही हैं. ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये नया लुक शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर रखा हैं. जैसे फैंस को शाहरुख की हर एक नई फिल्म का इंतजार होता हैं. वैसे ही शाहरुख की पठान फिल्म का भी लोगों को बेस्रबी से इंतजार हैं.     ...

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग

स्मार्टफोन और टीवी के बाद अब नोकिया लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया लैपटॉप सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की साइट पर दिखाई दिए कुछ सर्टिफिकेशंस ने नोकिया लैपटॉप्स के बारे में हिंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन लैपटॉप को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, कोई सर्टिफिकेशन इंडियन स्टैंडर्ड बॉडी से दिया जा रहा है। नोकिया ने अगस्त 2009 में उतारा था नोकिया बुकलेट 3G हालांकि, नोकिया लैपटॉप चीन के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत- जिआंगसू में स्थित एक चीनी फैसेलिटी में बनाए गए प्रतीत होते हैं। नोकिया ने अगस्त 2009 में नोकिया बुकलेट 3G के लॉन्च के साथ वैश्विक स्तर पर लैपटॉप बाजार में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड लाइसेंसी से आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से। ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें लगभग 9 मॉडल्स को मिला है सर्टिफिकेशन टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बीआईएस साइट...

Windows 10 Users, Rejoice! Android Apps May Be Coming To Your PC Soon

This is not the first time Microsoft will try running Android apps on Windows 10. The company had earlier toyed with the idea via its Project Astoria, but that never saw the light of the day. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2JxbdZc

Arijit Singh, Tanishk Bagchi and Neha Kakkar Are 2020’s Most Streamed Artists In India On Spotify

In India, the most streamed tracks for the year 2020 are Shayad” by Arijit Singh, Pritam and Irshad Kamil; international track “Falling” by Trevor Daniel; “Ghungroo (From “War”)” by Arijit Singh, Shilpa Rao, Kumaar, and Vishal-Shekhar and “Tujhe Kitna Chahne Lage (From "Kabir Singh")” by Arijit Singh and Mithoon. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/37l2mSM

Tata Sky Users Get Live TV Pause And Record On Australia Vs India Cricket Matches As Sony Backs Down

Sony Pictures Network India has the broadcast rights for the one-day internationals, T20 internationals and test matches for India’s tour of Australia. The Australia vs India series ends on January 19. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/33z2Weu

The Next Apple iPhone With 10x Optical Zoom May Again Reset Smartphone Photography Goalposts

A report in DigiTimes said that the next iPhone may include a Samsung periscope lens. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3mqAFyk

Sony Backs Down And Tata Sky Users Get Live TV Pause And Record On Australia Vs India Cricket Matches

Sony Pictures Network India has the broadcast rights for the one-day internationals, T20 internationals and test matches for India’s tour of Australia. The Australia vs India series ends on January 19. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3o9pdrg

Got A Microsoft Xbox Series X Or Series S Console? You May Want To Download This Update Now

There also the new “Optimized for Series X|S” badge that will now be added to the game tiles in the My Games and Apps section. There are more than 39 fully optimized games for the Xbox Series X and the Xbox Series S. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39vR6py

Surya Grahan 2020: जानिए कब लगने वाला है साल का आखिरी सूर्यग्रहण, रखें इन बातों का खास ध्यान

नई दिल्ली. 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण आड खत्म हो चुका है. दिसंबर के महीने में साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगने वाला है. ज्योतिषीय जानकारी के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लगने वाला है. भारत में यह सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 की शाम को 07:03 बजे शुरू हो जाएगा और सूर्यग्रहण की समाप्ति 14 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि उपरान्त यानि 15 दिसंबर 2020 की 12:23 बजे पर होगी. यह सूर्यग्रहण कम से कम पांच घंटे तक चलने वाला है. - जून के महीने में लगा था पहला सूर्यग्रहण गौरतलब है कि साल 2020 का पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था. इस साल में कुल मिलाकर 6 ग्रहण लगने हैं, जिनमें से चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं. कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव हमारी राशियों पर पड़ता है. जिस वजह से मानव जीवन प्रभावित होता है. - किन-किन जगहों पर दिखाई देगा साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण बता दें कि इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देने वाला है. इस बार ये सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. भारत में इस सूर्यग्रहण के न दिखाई देने का कारण सूतकक...

JNU: पूर्व छात्रनेता शहला राशिद के पिता अब्दुला राशिद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- "बेटी एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल"

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रनेता शहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शहला राशिद के पिता ने दावा किया है कि "उनकी बेटी एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल है. उन्होंने अपने लिए तुरंत सिक्योरिटी कवर की मांग करते हुए जम्मू-कश्मीर DCP डीजीपी को एक लेटर भी लिखा है." इस पत्र में शहला के पिता ने अपनी बेटियों शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से खुद की जान को खतरा बताया है. इसी के साथ अब्दुला ने जेएनयू की घटना को लेकर एक बयान में कहा कि "यह पूरा खेल फंड का है. शहला राशिद ने अपने पिता के दावों को खारिज करते हुए उनपर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं." शहला के पिता ने अब्दुला ने दावा किया है कि उनकी बेटी ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये लिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने शहला राशिद को लेकर कहा कि "वह एनजीओ भी चलाती है और उन एनजीओ की भी जांच होनी चाहिए. लीगल डॉक्युमेंट्स में वह अपने आपको बेरोजगार बताती है, तो ऐसे में पैसा कहां से आएगा. उसकी जांच होनी चाहिए. सभी को पता चल जाएगा कि फंड...

Cyber Monday Poised To Mark Record For U.S. Online Retail Sales

Cyber Monday was set to become the biggest online shopping day ever for the United States, garnering up to $11.4 billion as the coronavirus pandemic prompts consumers to stay at home and turn to the internet for their holiday shopping needs. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fV1mc8

5G Is the Fastest Deployed Mobile Network, Will Reach 1 Billion People By Year End: Ericsson

By the end of this year, the report says that there will be 218 million 5G subscriptions around the world, up from Ericsson's forecast of 190 million back in June. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/37pjYwO

Canada Plans Digital Tax In 2022 On Global Tech Giants Such As Facebook, Google

Canada plans to impose a tax on corporations providing digital services from 2022 that will stay in place until major nations come up with a coordinated approach on taxation, the Finance Department said on Monday. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36lMQXv

Thought Microsoft Surface Pro X Is The Best Fit For Windows 10? Apple's M1 Embarrasses The Surface

The latest experiment makes the M1-powered Mac about 60 to 85 percent faster than the fastest Windows on ARM device. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3fWceqa

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

दोस्तों से चैटिंग-वीडियो कॉल करना हो या फोन पर बिजनेस, आजकल हर काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर्स की इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट कर रही है। हालांकि, अभी भी यूजर्स एक खास फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो ही वॉट्सऐप का शेड्यूल मैसेज फीचर (Schedule Message Feature). भले ही कंपनी ने इस फीचर को अभी तक ऐप में शामिल नहीं किया हो, लेकिन तब भी कुछ तरीके हैं जिनके जरिए वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। चलिए शुरू करते हैं.... एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसे करते हैं मैसेज शेड्यूल स्टेप 1. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड-पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करें। स्टेप 2. लॉगइन करके मेन मैन...

एक बार फिर दिखेगा देओल परिवार का धमाल, फिल्म 'अपने 2' की तैयारियां हुई शुरू

नई दिल्ली : बॉलीवुड़ में एक बार फिर से आपको एक्टर धर्मेंद्र अपने बेटों के साथ सनी देओल औऱ बॉबी देओल के साथ धमाल करने वाले हैं. जी हाँ आज धर्मेंद्र परिवार ने ऐलान किया हैं कि उनकी फिल्म 'अपने 2' अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी. एक बार फिर हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. ख़ास बात यह है कि इस बार देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी यानी सनी देओल के बेटे करण देओल भी स्टार कास्ट का हिस्सा होंगे. इस बार सनी देओल के बेटे भी इस फिल्म का हिस्सा होगें. With his blessings ????? your good wishes, we have decided to give you APNE2 ?? pic.twitter.com/e7JdnkHtSM — Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 29, 2020 इस फिल्म के बारें में ऐलान होते ही सनी देओल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाबाजी के आशीर्वद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नज़र आएंगे. अपने पिता, भाई और इस बार बेटे के साथ काम करने का मौक़ा मिलने पर ख़ुद को ख़ुशनसीब मानता हूं. ‘अपने 2’ अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी. सनी देओल ने फ...

Guru Nanak Jayanti: किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, सिंघु धरनास्थल पर गूंज रहे शबद और गुरुवाणी

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer's protest) आज पांचवें दिन भी जारी है, गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर सोमवार को गुरुबानी और शबद के जरिये सिख गुरुओं के पाठों को याद किया गया। सुबह सूरज उगने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं माहौल को देखते हुए सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग भी शुरू हो गई है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रदर्शन में शांति और सद्भाव बना रहे। बता दें कि किसानों ने रविवार को केंद्र द्वारा दिल्ली के बुरारी मैदान में आंदोलन को स्थानांतरित करने और दिल्ली की सीमाओं से हटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। किसानों ने कहा कि बातचीत का प्रस्ताव सशर्त है और वे बुराड़ी नहीं जाएंगे, बुराड़ी ओपन जेल है। दरअसल, धरनास्थल पर किसानों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने नेताओं के निर्देश तक वहीं रहें। दुसरी ओर UP- दिल्ली बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने भी गाजीपुर में रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "हम इस मौके को नहीं छोड़ेंगे। हम बुराड़ी नहीं जाएंग...

Moto G 5G Launched as India's Most Affordable 5G Smartphone, Priced at Rs 20,999

The Moto G 5G's sale in India will start on December 7 via Flipkart. The phone comes in two colour options along with a 5,000mAh battery that supports 20W TurboPower fast charging. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39qc0Gv

Xiaomi Mi 11 To Launch in January 2021? Qualcomm Summit In December May Answer The Question

While most reports have said that the next Mi series will be called the Mi 11 series, Xiaomi has not revealed anything about either the name or what the smartphone will be about. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3liXMJS

प्रकाश पर्व पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने गुरु नानक को किया नमन, देशवासियों को दी बधाई

दिल्ली : रांष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी है. प्रकाश पर्व सिख धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है. इसको गुरू पर्व के नाम से भी जाना जाता है. प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें.' राष्ट्रपति कोविंद ने आगे लिखा, 'गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं.' गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभका...

कोरोना ने एक और राजनेता की ली जान, बीजेपी की इस विधायक का हुआ निधन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से रोजाना कितने ही लोगों की जान जा रही हैं. इस महामारी से आए दिन हर कोई ग्रस्त हो रहा हैं. साथ ही इस वायरस से नेता-राजनेता भी बच नहीं रहे हैं. अब हाल ही में बीजेपी की विधायक औऱ दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी का निधन हो गया. बता दें कि 1 महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझ रही राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने रविवार देर रात अंतिम सांस ली. विधायक किरण का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले कई दिनों से उनकी हालत अस्थिर बताई जा रही थी. और उनका अब निधन हो गय़ा. Saddened to know of the untimely demise of BJP leader & Rajsamand MLA Kiran Maheshwari ji. My heartfelt condolences to her family members & supporters in this most difficult time. May God give them strength to bear this loss. May her soul rest in peace. #Rajasthan — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 30, 2020 बतातें चलें कि राजस्थान से बीजेपी विधायक को कोरोना के चलते हालत बिगड़ने के बाद ही मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया था. इससे पहले वह 28 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी...

दूसरे वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे, बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तीसरे वनडे और T20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए, जिसके जवाब में 390 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 338 रनों में ही सिमट कर रह गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदो में 104 रन बनाते हुए इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन और एडम जाम्पा ने दो विकेट चटकाए। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला, बता दें कि पहले मैच में चोटिल हुए मार्कस स्टोयनिस की जगह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में मोइसेस हेनरिक्स को शामिल किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वनडे सीरीज में 2-0 के साथ आगे चल रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे खेले बए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं, ज...

आज PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने वाली तीन टीमों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक से फिर बातचीत करेंगे. साथ ही कोरोना की वैक्सीन को बनाने में लगे वैज्ञानिकों से आज पीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर उनसे बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि ये वैज्ञानिक जिनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी से जुड़े हैं. इस बारें में पीएमओ के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई हैं. Prime Minister Narendra Modi will interact, via video conferencing tomorrow, with three teams that are involved in developing a COVID-19 vaccine. The teams he will interact with are from Gennova Biopharma, Biological E and Dr. Reddy’s: PM's Office pic.twitter.com/4y9S6WKhn4 — ANI (@ANI) November 29, 2020 पीएम मोदी के दूसरे ट्वीटर अकाउंट से ये जानकारी दी गई हैं कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में शामिल तीन टीमों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. जिन टीमों से वह बात करेंगे उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज शामिल हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अहमदाब...

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

टोल प्लाजा पर सभी कैश लेन को 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए, 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी। 1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 5 अहम बदलाव, आप पर भी पड़ेगा इसका सीधा असर टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन पूरी तरह से बंद होगा जयपुर रेन्गस टोल रोड के सीनियर मैनेजर-रेवेन्यू, जहीर खान ने कहा कि- "1 जनवरी से, टोल प्लाजा पर कोई नकद लेनदेन नहीं होगा। सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल राशि का जुर्माना देना होगा। हालांकि, ये प्री-पेड कार्ड नकद लेनदेन के विकल्प के रूप में काम करेंगे।" देश के 69 हजार पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे ई-व्हीकल चार्जिंग कियोस्क, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की घोषणा फास्टैग नहीं हैं, तो खरीद सकते हैं प्री-पेड कार्ड जिनके वाहनों ...

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग यूजर्स को अपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने की सुविधा दे सकती है। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे गैलेक्सी S20 वन यूआई 2.1 और गैलेक्सी S10 वन यूआई 1.1 के साथ आते हैं। जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल वन यूआई 3.1 में मिलेगी बिक्सी वॉयस अनलॉक की सुविधा इसके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स होंगे, जो सिर्फ एक्सक्लूसिव तौर पर गैलेक्सी S21 तक ही सीमित होंगे, जब तक वन यूआई 3.1 अन्य गैलेक्सी डिवाइस के लिए रोलआउट नहीं किया जाता। इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक विधि के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने का ऑप्शन होगा। इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को 'Hi Bixby' बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे। ज...

Want To Buy A Sony PlayStation 5? Wait Till Jan 2021 But You Should Absolutely Not Import One

Sony has said that PlayStation 5 consoles that have been imported to India from overseas will not be covered in the official warranty in India. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3mpah7O

Why Is Sony Stopping Tata Sky Users From Pausing Or Recording Australia Vs India Live Cricket Matches?

This could be an attempt to drive users to sign up for the Sony Liv premium subscriptions to catch up on Live match streaming of the India vs Australia cricket matches, highlights and more. Sony Liv Premium is priced at Rs 299 per month or Rs 999 for a year. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Vh7cuK

Uttarakhand: कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई SOP, सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग

देहरादून: कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते देख उत्तराखंड में अब विवाह सहित धार्मिक, खेल, राजनीतिक समेत अन्य सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों से अधिक के शामिल होने पर रोक लगा दी है. सरकार ने रविवार को एसओपी जारी कर ये पाबंदी लगाई है. मालूम हो कि अभी तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सरकार द्वारा रविवार को जारी की गई एसओपी में  नाइट कर्फ्यू लगाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है. एसओपी के मुताबिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल, सांस्कृतिक, मनोरंजन आदि आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत या अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति होगी. वहीं, सिनेमा हॉल और थियेटर की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की ही अनुमति है। स्वीमिंग पूल सिर्फ प्रशिक्षण के लिए ही उपयोग में लाए जाएंगे. नाइट कर्फ्यू को लेकर एसओपी में साफ कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारियों को अधिकार होगा कि वे जरूरत महसूस करने पर नाइट कर्फ्यू लगा सकें. कनटेनमेंट जोन के बाहर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन बिना राज्य सरकार की अनुमति के बिना लागू नहीं किया जा सकेगा.   उत्तराखंड में ...

Farmers Protest 5वां दिन: किसानों का नया नारा अब 'दिल्ली चलो' नहीं बल्कि 'दिल्ली घेरो', बैरिकेडिंग तोड़ी

नई दिल्ली: नए कृषि बिल कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी हैं. साथ ही किसानों का गुस्सा सातंवे आसमान पर हैं. ऐसे में दिल्ली आए किसानों का बॉर्डर पर धरना जारी हैं. सड़क पर ट्रॉलियों को ही किसानों ने घर बना लिया है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रातभर देशभक्ति का गाना चलता रहा. किसानों का नया नारा अब 'दिल्ली चलो' नहीं बल्कि 'दिल्ली घेरो' है. यूपी-दिल्ली के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिया है. आंदोलनरत किसान बैरिकेड्स पार कर दिल्ली आना चाह रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उग्र किसानों ने बैर्केड्स तोड़ दिए. इस बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई! @HindiKhabar pic.twitter.com/uK6U5Qf7t1 — Jyoti Singh (@jyotisingh_s) November 29, 2020 आपको बता दें कि दिल्ली के 5 प्वाइंट पर किसान अब धरना देंगे. और साथ ही बुराड़ी ग्रांउड पर पंजाब से आए किसानों ने कहा कि यहां रुक-कर कोई फायदा नहीं हैं. हमें सिर्फ इस काले कानून को रोकना हैं. और इसको हम रोककर रहेंगे. आगे किसानों ने कहा कि हम दिल्ली के...

Corona update : 24 घंटे में मिले 38,772 नए संक्रमित मरीज, 443 रही मरने वालों की संख्या...

दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 94 लाख से अधिक हो गई है. सोमवार को लगातार 23वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि, 15 दिनों में चौथी बार 40 हजार से कम मामले सामने आए हैं. भारत में बीते 24 घंटे में 38,772 नए संक्रमित मरीज मिले. पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 443 रही है. हालांकि, बीते रोज संक्रमितों से अधिक 45,333 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. गौरलतब है कि कोरोना मामले बढ़ने की संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे अधिक है. वहीं कोरोना से हुई मौतों के मामले में भारत दुनिया में पांचवें नंबर पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख 31 हजार हो गई है. इनमें से अब तक 1 लाख 37 हजार 139 लोगों की जान जा चुकी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 46 हजार हो गए. 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 7004 घट गई. अब तक कुल 88 लाख 47 हजार लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 45,333 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. गौरतलब है कि सबसे अधिक एक्टिव...

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक

चीन की कंपनी हुवावे को ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को जोरदार झटका दिया। सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सितंबर 2021 से हुवावे 5G किट का इस्तेमाल नहीं करेंगी। इसके अलावा पहले से इस्तेमाल हो रहे हुवावे उपकरणों को 2027 के अंत तक निकालने का भी आदेश जारी किया गया है। यह ऐलान संसद में डिबेट से पहले किया है, जहां नए टेलीकॉम नियमों पर चर्चा होनी है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोखिम UK सरकार ने अमेरिकी इंटेलिजेंस सहयोगियों द्वारा जताए गए सिक्युरिटी रिस्क को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि हुवावे से राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर जोखिम है। सरकार ने नए हुवावे 5G किट की खरीदारी पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन ने कहा कि उसका जुलाई में लिया गया फैसला उन चिंताओं से संबंधित था, जो चिप टेक्नोलॉजी पर अमेरिकी प्रतिबंधों से सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकते थे। ब्रिटिश डिजिटल मिनिस्टर ओलिवर डाउडेन ने कहा कि हम देश के 5G नेटवर्क से हाई रिस्क वाले वेंडर्स को पूरी तरह से हटा रहे हैं। नए नियमों के तहत हम उन टेलीकॉम उपकरणों को प्रतिबंधित कर...

Moto G 5G, India's Most Affordable 5G Phone to Launch Today at 12PM: Expected Price and Specifications

The Moto G 5G features a 6.7-inch full HD+ LTPS display and runs on Android 10 out of the box. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2JqOzBQ