नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक से फिर बातचीत करेंगे. साथ ही कोरोना की वैक्सीन को बनाने में लगे वैज्ञानिकों से आज पीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर उनसे बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि ये वैज्ञानिक जिनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी से जुड़े हैं. इस बारें में पीएमओ के ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई हैं.
Prime Minister Narendra Modi will interact, via video conferencing tomorrow, with three teams that are involved in developing a COVID-19 vaccine. The teams he will interact with are from Gennova Biopharma, Biological E and Dr. Reddy’s: PM's Office pic.twitter.com/4y9S6WKhn4
— ANI (@ANI) November 29, 2020
पीएम मोदी के दूसरे ट्वीटर अकाउंट से ये जानकारी दी गई हैं कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में शामिल तीन टीमों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. जिन टीमों से वह बात करेंगे उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज शामिल हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा की थी. उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी. अब पीएम मोदी कोरोना महामारी के लिए बन रही वैक्सीन को निरीक्षण करेंगे.
बताते चलें कि और देशों को देखते हुए भारत फिर भी वैक्सीन को विकसित करने की रेस में सबसे आगे हैं. औऱ ये हमारे देशवासियों के लिए खुशी की खबर हैं. अगर हमारे देश में बनने वाली ये कोरोना वैक्सीन लोगों को सही करने में मददगार साबित हो जाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार को तीन अलग-अलग वैक्सीन केंद्रों का दौरा कर इस दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी. प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में वैक्सीन निर्माण में जुटे संस्थानों के काम पर संतोष जताते हुए कहा कि वैक्सीन विकसित करने के इस काम में सरकार पूरी मदद के लिए तैयार है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/33vr7dR
Comments
Post a Comment