नई दिल्ली: बॉलीवुड़ में एक बार फिर से आपको एक्टर धर्मेंद्र अपने बेटों के साथ सनी देओल औऱ बॉबी देओल के साथ धमाल करने वाले हैं. जी हाँ आज धर्मेंद्र परिवार ने ऐलान किया हैं कि उनकी फिल्म 'अपने 2' अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी. एक बार फिर हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. ख़ास बात यह है कि इस बार देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी यानी सनी देओल के बेटे करण देओल भी स्टार कास्ट का हिस्सा होंगे. इस बार सनी देओल के बेटे भी इस फिल्म का हिस्सा होगें.
With his blessings ????? your good wishes, we have decided to give you APNE2 ?? pic.twitter.com/e7JdnkHtSM
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 29, 2020
इस फिल्म के बारें में ऐलान होते ही सनी देओल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बाबाजी के आशीर्वद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नज़र आएंगे. अपने पिता, भाई और इस बार बेटे के साथ काम करने का मौक़ा मिलने पर ख़ुद को ख़ुशनसीब मानता हूं. ‘अपने 2’ अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी. सनी देओल ने फ़िल्म की घोषणा करते हुए ट्वीट करके कहा कि मै बहुत खुश हूँ और अपना नसीब अच्छा मानता हूँ कि मुझे अपने बेटे के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस फ़िल्म के ज़रिए धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल पहली बार किसी फ़िल्म में एक साथ आये थे. अपने का निर्माण भी धर्मेंद्र ने ही किया था. फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी और कटरीना कैफ़ फीमेल लीड रोल में थे. अब देखना ये होगा कि इस फिल्म में कौन-सी लीड़ रोल में एक्ट्रेस को लिया जाता हैं. बात करें पहली फिल्म कि तो 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था. वह अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहते थे. फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ, विक्टर बनर्जी, दिव्या दत्ता, किरण खेर, जावेद शेख, परवीन डबास, राजेंद्र गुप्ता, डॉली बिंद्रा, समर जय सिंह और आर्यन वैद्य जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. इस बार धर्मेंद्र के अलावा उनके बेटे तो होगें ही एक्ट्रेस का अभी खुलासा नहीं हुआ हैं.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36iRbL2
Comments
Post a Comment