नई दिल्ली। मोदी सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer's protest) आज पांचवें दिन भी जारी है, गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) पर सोमवार को गुरुबानी और शबद के जरिये सिख गुरुओं के पाठों को याद किया गया।
सुबह सूरज उगने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं माहौल को देखते हुए सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग भी शुरू हो गई है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रदर्शन में शांति और सद्भाव बना रहे।

बता दें कि किसानों ने रविवार को केंद्र द्वारा दिल्ली के बुरारी मैदान में आंदोलन को स्थानांतरित करने और दिल्ली की सीमाओं से हटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। किसानों ने कहा कि बातचीत का प्रस्ताव सशर्त है और वे बुराड़ी नहीं जाएंगे, बुराड़ी ओपन जेल है।

दरअसल, धरनास्थल पर किसानों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने नेताओं के निर्देश तक वहीं रहें। दुसरी ओर UP- दिल्ली बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने भी गाजीपुर में रहने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, "हम इस मौके को नहीं छोड़ेंगे। हम बुराड़ी नहीं जाएंगे, केंद्र को आगे आना चाहिए और किसानों की बात सुननी चाहिए।"
रिपोर्टः शिवम प्रताप सिंह, संवाददाता
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/37ztSfF
Comments
Post a Comment