Farmers Protest 5वां दिन: किसानों का नया नारा अब 'दिल्ली चलो' नहीं बल्कि 'दिल्ली घेरो', बैरिकेडिंग तोड़ी
नई दिल्ली: नए कृषि बिल कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी हैं. साथ ही किसानों का गुस्सा सातंवे आसमान पर हैं. ऐसे में दिल्ली आए किसानों का बॉर्डर पर धरना जारी हैं. सड़क पर ट्रॉलियों को ही किसानों ने घर बना लिया है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रातभर देशभक्ति का गाना चलता रहा. किसानों का नया नारा अब 'दिल्ली चलो' नहीं बल्कि 'दिल्ली घेरो' है.
यूपी-दिल्ली के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिया है. आंदोलनरत किसान बैरिकेड्स पार कर दिल्ली आना चाह रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उग्र किसानों ने बैर्केड्स तोड़ दिए. इस बीच दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई! @HindiKhabar pic.twitter.com/uK6U5Qf7t1
— Jyoti Singh (@jyotisingh_s) November 29, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली के 5 प्वाइंट पर किसान अब धरना देंगे. और साथ ही बुराड़ी ग्रांउड पर पंजाब से आए किसानों ने कहा कि यहां रुक-कर कोई फायदा नहीं हैं. हमें सिर्फ इस काले कानून को रोकना हैं. और इसको हम रोककर रहेंगे. आगे किसानों ने कहा कि हम दिल्ली के सारे बॉर्डर को भी बंद कर देंगे. और हम यहां पर पूरा 6 महीने तक का राशन लेकर आए हैं. हमें कोई दिक्कत नहीं हम खाने के बिना भी रह लेंगे.
#GazipurBoarder .... pic.twitter.com/HIimlMB0WR
— Jyoti Singh (@jyotisingh_s) November 30, 2020
आगे प्रदर्शनकारी किसानों ने ये भी कहा कि वोट मांगने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के पास समय है लेकिन हम लोगों से मिलने के लिए नहीं है. हम अब इनका हुक्का पानी बंद करेंगे. साथ ही आज किसानों का प्रदर्शन करते हुए पांचवा दिन हो गया हैं. ऐसे में किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सिंघु औऱ टिकरी बॉर्डर के आसपास आवाजाही के लिए बंद कर दिया हैं. तो दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रविवार रात बैठक की. अब देखना ये होगा कि आखिर किसानों की आवाज कब तक सरकार सुनती हैं.
भारी बल के साथ पुलिस CISF भी तैयार
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का रण अभी तक नहीं हुआ किसानों का प्रदर्शन अभी तक जारी है भारी बल के साथ पुलिस CISF भी तैयार है !#FarmerBill2020 #Gazipur @HindiKhabar pic.twitter.com/zbVH67n727
— Jyoti Singh (@jyotisingh_s) November 30, 2020
इसी के साथ आपको बता दें कि यूनियन होम सेक्रेटरी अजय भल्ला ने पंजाब के 32 किसान यूनियनों को बातचीत के लिए दिल्ली के बुराड़ी बुलाया था. इसके साथ ही किसानों ने यह भी कहा कि वे बुराड़ी में मौजूद अपने साथियों को वापस बुलाएंगे. बुराड़ी में किसानों का एक ग्रुप पहले से ही डेरा डाले हुए है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि किसान बुराड़ी मैदान पर इकट्ठे हों। इसके बाद उनसे बात की जाएगी. किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि वे दिल्ली घेरने आए हैं, न कि दिल्ली में घिर जाने के लिए.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/39stceg
Comments
Post a Comment