दूसरे वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे, बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तीसरे वनडे और T20 सीरीज से हुए बाहर
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए, जिसके जवाब में 390 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट के नुकसान पर 338 रनों में ही सिमट कर रह गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदो में 104 रन बनाते हुए इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन और एडम जाम्पा ने दो विकेट चटकाए। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिला, बता दें कि पहले मैच में चोटिल हुए मार्कस स्टोयनिस की जगह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में मोइसेस हेनरिक्स को शामिल किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वनडे सीरीज में 2-0 के साथ आगे चल रही है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे खेले बए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के एक और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वो सीमित ओवर की सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। रविवार को मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबज डेविड वॉर्न को ग्रोइन में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जिसके बाद वो अब बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे के अलावा तीन मैचों की T20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि वॉर्नर अपने घर लौट गए हैं। लेकिन 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज तक में वो ठीक होकर वापस लौट सकते हैं। वॉर्नर चौथे ओवर में गेंद को रोकने के लिए कूदे और डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई, जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे, उन्हें स्कैन कराने के लिए करीब के अस्पताल में ले जाया गया।

वहीं, डेविड वॉर्नर के अलावा पैट कमिंस भी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बाकी सीमित ओवरों के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, पैट कमिंस को कोई चोट तो नहीं लगी है, लेकिन लगातार अगस्त-सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के बाद IPL में उतरे और उन्होंने मौजूदा सीरीज के दोनों वनडे मैचों में टीम की गेंदबाजी संभाली। जिसके बाद उन्हें एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दिन-रात के टेस्ट से पहले आराम दिया गया है। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को T20 टीम में शामिल कर लिया गया है। T20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा और अगले मुकाबले 6 और 8 दिसंबर को होंगे।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3o6aHk3
Comments
Post a Comment