नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप से रोजाना कितने ही लोगों की जान जा रही हैं. इस महामारी से आए दिन हर कोई ग्रस्त हो रहा हैं. साथ ही इस वायरस से नेता-राजनेता भी बच नहीं रहे हैं. अब हाल ही में बीजेपी की विधायक औऱ दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी का निधन हो गया. बता दें कि 1 महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझ रही राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने रविवार देर रात अंतिम सांस ली. विधायक किरण का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. पिछले कई दिनों से उनकी हालत अस्थिर बताई जा रही थी. और उनका अब निधन हो गय़ा.
Saddened to know of the untimely demise of BJP leader & Rajsamand MLA Kiran Maheshwari ji. My heartfelt condolences to her family members & supporters in this most difficult time. May God give them strength to bear this loss. May her soul rest in peace. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 30, 2020
बतातें चलें कि राजस्थान से बीजेपी विधायक को कोरोना के चलते हालत बिगड़ने के बाद ही मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया था. इससे पहले वह 28 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बिगड़ती हालत के बाद उन्हें एअरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी हालत कई दिनों से अस्थिर बनीं हुई थी. जिसके चलते उन्होनें रविवार देर रात को अंतिम सांस ली.
Pained by the untimely demise of Kiran Maheshwari Ji. Be it as MP, MLA or Cabinet Minister in the Rajasthan Government, she made numerous efforts to work towards the progress of the state and empower the poor as well as marginalised. Condolences to her family. Om Shanti: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2020
बीजेपी विधायक के निधन की खबर सुनते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई. साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया हैं. इसी के साथ सीएम गहलोत ने उनके निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है.
राजसमंद (राजस्थान) से विधायक बहन @kiransnm जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Om Birla (@ombirlakota) November 29, 2020
ओम बिरला ने ट्वीट में लिखा है कि ' बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. इसके अलावा भी कई नेताओं ने किरण के प्रति अपना शोक व्यक्त किया.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2ViDS7e
Comments
Post a Comment