Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

UP News: अब ट्रांसजेंडर भी करेंगे मतदाताओं को जागरूक, इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे पर गोण्डा में हुई पहल

UP News: उत्तर प्रदेश के ट्रांसजेंडर भी अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस पहल की शुरुआत जनपद गोंडा से होने जा रही है। रविवार (31 मार्च) को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की ( UP News ) अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स ने अपने विचार भी रखे और ‘मतदाता जागरूकता’ अभियान में सक्रिय योगदान देने हेतु आश्वासन भी दिया। UP News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में करेंगे योगदान अमृता सोनी एवं पूजा मिश्रा ने अपने सभी ग्रुप समेत लगभग 22 ट्रांसजेंडर्स के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर ग्रुप की मुखिया अमृता सोनी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न प्रकार के सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी लोग गांव में, शहरों में तथा अन्य सभी स्थानों पर कार्यक्रम के लिए जाते हैं और हम लोग जनपद में अब मतदान...

Election 2024: अमित शाह 7 अप्रैल को करेंगे त्रिपुरा का दौरा, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो या फिर स्टार प्रचारकों की सूची हो सभी पार्टियां एक के बाद एक इसका एलान कर रही है. इस बीच भाजपा ने भी त्रिपुरा के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. इसके तहत ही गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के लिए तैयार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों का करेंगे दौरा लोकसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे. चुनाव के तारीखों के एलान के बाद क्षेत्र में अभियान शुरू करने वाले बीजेपी के वह पहले नेता होंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री शाह 6 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के आलो में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे.  8 अप्रैल पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक  बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह...

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी आज मेरठ में करेंगे चुनावी शंखनाद, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा

Lok Sabha Elections 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. पीएम मोदी की रैली में यूपी और हरियाणा के सीएम के अलावा NDA के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. साथ ही पीएम मोदी की इस रैली में रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद पीएम मोदी की रैली आज शाम करीब 3 बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी. पीएम मोदी तीसरी बार यूपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया था. वहीं पीएम मोदी मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा को साधेंगे. Lok Sabha Elections 2024: रै ली में यूपी और हरियाणा के सीएम होंगे शामिल वहीं इस रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा पहली बार हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी शामिल होंगे. रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी और रालोद के कार्यकर्ता बी...

Weather Update: उत्तर भारत में यू टर्न लेगा मौसम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में बारिश होने के आसार

Weather Update:  उत्तर भारत के राज्यों में मौसम में बदलाव जारी है. देश के कई हिस्सों में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में 30 से 31 मार्च तक गरज के साथ बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा बारिश की आशंका जताई है. उत्तराखंड में तूफान का अलर्ट उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव जारी है. IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है. यूपी समेत इन राज्यों में बारिश होने के आसार मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 31 मार्च के बीच दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार है. Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट जारी वहीं IMD के मुताबिक शनिवार को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरु...

Mukhtar Ansari Death: आज सुबह 10 बजे होगा सुपुर्द-ए-खाक, कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर लाया गया शव

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी. इसके बाद उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. देर रात उसका शव बांदा से उनके गाजीपुर स्थित आवास लाया गया. अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी का कहना है कि अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुख्तार अंसारी के आवास से कब्रिस्तान तक 900 मीटर की दूरी पर पुलिस तैनात की गई है. कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा बता दें कि मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कब्रिस्तान के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कालीबाग कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सुबह 10 बजे होगा अंतिम संस्कार गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे पूरे रीति रिवाज के साथ मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्तार अंसारी के शव को घर लाया जा चुका है. जहां पर उनके अंतिम सं...

जेल में मौत, शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी, न्यायालय स्वयं ले रुचि- शिवपाल

Statement on Mukhtar’s death: माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. अब उनकी मौत पर राजनीतिक और अन्य लोगों के बयान आना शुरू हो गए हैं. उनकी मौत के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. ‘बेटे को मिले जनाजे में शामिल होने की अनुमति’ सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि कोर्ट को इस मामले में खुद रुचि लेनी चाहिए. यदि जेल में किसी की मौत हो तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होती है. डीएम को मुख्तार के बेटे को जनाजे में शामिल होने की परमिशन देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्तार के परिवार से अच्छे रिश्ते रहे हैं. आजादी में भी इस परिवार का अहम योगदान रहा है. ‘ऐसी सरकार प्रदेश का सौभाग्य’ यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि पंजाब से यूपी लाने पर उनकी सेहत ठीक नहीं थी. प्रदेश सरकार ने उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराईं थीं. दुर्भाग्य है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई. वहीं उन्होंने मुख्तार को आतंक का पर्याय बताते हुए कहा कि उनकी आपर...

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, कार्डियक अरेस्ट से मौत

Mukhtar Ansari: गुरुवार रात मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। रात को यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार को उल्टी आई। इसके बाद वह बेहोश गया। रात 8.30 बजे उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं गया। मुख्तार का शव आज पोस्टमॉर्टम होगा। उसे आज ही गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खा कर सकते हैं। मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीन सदस्यीय टीम मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच करेगी। दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसका वीडियो बनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा। Mukhtar Ansari: बेटे ने धीमा जहर देने का आरोप लगाया मुख्यमंत्री अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया कि पूरा देश जानता है। मैं उनसे दो दिन पहले मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि हमने पहले भी धीमा जहर देने के आरोप पर कहा था और आज भी कहेंगे। रात में पहुंचा बेटा उमर अंसारी, पिता को धीमा जहर देने का लग...

Udham Singh Nagar: बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग

Udham Singh Nagar ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में गुरूवार सुबह बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग बता दें कि गुरूवार सुबह बाबा सरदार तरसेम सिंह डेरे से बाहर घूमने के लिए गए थे. इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके चलते बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया. जहां पर उनका निधन हो गया. समाज सेवा में जुटे रहते थे डेरा प्रमुख बता दें कि डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख तरसेम सिंह समाजसेवा और जनहित के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. डेरे की तरफ से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाता है. साथ ही वह भक्ति और सेवा कार्य में जुटे रहते थे. गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में का...

Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 26 अप्रैल को 88 सीटों पर होगी वोटिंग

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. साथ ही आज से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो जाएगी. चुनाव के लिए आज से प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. यूपी की गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर समेत 8 सीटों पर मतदान होने वाले हैंं. बता दें, कि दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जम्मू कश्मीर में 6 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच होगी. वहीं 8 अप्रैल तक उम्मीदवार दाखिल किए गए नामांकन को वापस ले सकते हैं. इन राज्यों में इतनी सीटों पर चुनाव बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण चरण में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश मतदान होने वाले हैं, इस ...

UP: CM Yogi ने रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष के निधन पर अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि, बोले- आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन

UP: रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए मुख्यमंत्री ने इसे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि सीएम योगी ने स्वामी स्मरणानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ”रामकृष्ण मिशन के पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद और आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनके अनुयायियों और परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और रामकृष्ण परिवार को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।” UP: रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष थे श्रीमत स्वामी स्मरणानंद बता दें कि श्रीमत स्वामी स्मरणानंद 95 वर्ष के थे। वह 2017 में रामकृष्ण मिशन के 16वें अध्यक्ष बने थे। उन्हें संक्रमण के कारण 29 जनवरी को कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें सांस लेने में समस्या होने ल...

Sikkim Assembly Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Sikkim Assembly Elections: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सूची जारी कर चुनाव के लिए 9 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है. ग्‍यालशिंग-बरनी याक से भाजपा ने भरत कुमार शर्मा को टिकट दी है। वहीं नामथांग-रातेयपाणी से जनक कुमार गुरूंग को मैदान में उतारा गया है। टेमी नम्‍फ‍िंग से भूपेंद्र गिरी को मौका दिया गया है। इन उम्मीदवारों को मिला टिकट बता दें कि जेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम विधान सभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सूची जारी कर चुनाव के लिए 9 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है. जिसमें ग्‍यालशिंग-बरनी याक से भरत कुमार शर्मा को टिकट मिला है तो वहीं नामथांग-रातेयपाणी से जनक कुमार गुरूंग को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही टेमी-नम्‍फ‍िंग से भूपेंद्र गिरी को टिकट दिया है. इसके अलावा रंगंग-यंगंग सीट से गोपी दास को, खमदोंग सिंगतम विधानसभा क्षेत्र से चेतन सपकोटा को मैदान में उतारा है. तो वहीं, रिनॉक से प्रेम छेत्री तो चुजाचेन से दुकनाथ नेपाल और नामचेबुंग ...

Bihar News: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, पटना-DDU रेलखंड पर 6 घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Bihar News: नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के पटना-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार देर रात दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गई. दरअसल ट्रेन में आग लगने की ये घटना भोजपुर जिले के अंतर्गत बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच हुई. हादसे के बाद करीब 6 घंटे तक परिचालन बंद रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग लगने से मची अफरातफरी बता दें कि मंगलवार देर रात दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में एसी बोगी में भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में देखते ही देखते अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद ट्रेन में सवार यात्री डर गए और जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं बक्सर स्टेशन पर सुबह से खड़ी स्पेशल ट्रेन और क्षतिग्रस्त डिब्बे को घटना वाले स्टेशनों पर काट कर निकाल लिया गया है. Bihar News: 6 घंटे तक ठप रहा परिचालन वहीं आग लगने से अप लाइन में 3 घंटे और डाउन लाइन में लगभग 6 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी. वहीं रेलवे ने पटना से खुल चुकी ट...