Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को क्रांतिधरा मेरठ से चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. पीएम मोदी की रैली में यूपी और हरियाणा के सीएम के अलावा NDA के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. साथ ही पीएम मोदी की इस रैली में रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.
मेरठ से करेंगे चुनावी शंखनाद
पीएम मोदी की रैली आज शाम करीब 3 बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी. पीएम मोदी तीसरी बार यूपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया था. वहीं पीएम मोदी मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा को साधेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: रैली में यूपी और हरियाणा के सीएम होंगे शामिल
वहीं इस रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा पहली बार हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी शामिल होंगे. रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी और रालोद के कार्यकर्ता बीते दिन दिन से मेरठ में हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 30 मार्च को Meerut में चुनावी हुंकार भरेंगे PM Modi, जयंत चौधरी भी साथ में रहेंगे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/Y1qB6gS
Comments
Post a Comment