Mukhtar Ansari: गुरुवार रात मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। रात को यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार को उल्टी आई। इसके बाद वह बेहोश गया। रात 8.30 बजे उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं गया। मुख्तार का शव आज पोस्टमॉर्टम होगा। उसे आज ही गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खा कर सकते हैं। मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तीन सदस्यीय टीम मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच करेगी
तीन सदस्यीय टीम मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच करेगी। दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसका वीडियो बनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।
Mukhtar Ansari: बेटे ने धीमा जहर देने का आरोप लगाया
मुख्यमंत्री अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया कि पूरा देश जानता है। मैं उनसे दो दिन पहले मिलने आया था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि हमने पहले भी धीमा जहर देने के आरोप पर कहा था और आज भी कहेंगे।
रात में पहुंचा बेटा उमर अंसारी, पिता को धीमा जहर देने का लगाया आरोप
मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। दूसरा बेटा उमर अंसारी मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता को जेल में धीमा जहर देकर मारा गया।
यह भी पढ़ें: Assam: कैश के साथ बेड पर सोते दिखे नेताजी, फोटो हुई वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/szJa1pI
Comments
Post a Comment