Statement on Mukhtar’s death: माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. अब उनकी मौत पर राजनीतिक और अन्य लोगों के बयान आना शुरू हो गए हैं. उनकी मौत के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है.
‘बेटे को मिले जनाजे में शामिल होने की अनुमति’
सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने भी इस संबंध में एक बयान जारी किया है। उनका कहना है कि कोर्ट को इस मामले में खुद रुचि लेनी चाहिए. यदि जेल में किसी की मौत हो तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होती है. डीएम को मुख्तार के बेटे को जनाजे में शामिल होने की परमिशन देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्तार के परिवार से अच्छे रिश्ते रहे हैं. आजादी में भी इस परिवार का अहम योगदान रहा है.
‘ऐसी सरकार प्रदेश का सौभाग्य’
यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि पंजाब से यूपी लाने पर उनकी सेहत ठीक नहीं थी. प्रदेश सरकार ने उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराईं थीं. दुर्भाग्य है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई. वहीं उन्होंने मुख्तार को आतंक का पर्याय बताते हुए कहा कि उनकी आपराधिक इतिहास की फहरिस्त लंबी है. कई माफियाओं ने जान का खतरा बताया था। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे करियर में ऐसी जीरो टॉलरेंस वाली सरकार नहीं देखी. यह प्रदेश का सौभाग्य है.
‘प्रतिष्ठा का सवाल न बनाए सपा’
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उन्हें आपराधिक प्रवृति का नेता बताते हुए कहा कि दुर्भाग्य से वह लोकसभा और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. बेहतर है कि सपा इस प्रतिष्ठा का सवाल न बनाए नहीं तो चुनाव में सपा को नुकसान उठाना पड़ेगा. उनकी मौत से पूर्वांचल की राजनीति में उथल पुथल हो सकती है.
‘यह साजिश लग रही है’
वहीं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह स्वभाविक मौत नहीं लगती. यह साजिश लग रही है. वहीं मुख्तार और उनके परिवार के बीच आखिरी बातचीत में मुख्तार ने कहा था कि हम 16 मार्ज से रोजा नहीं हैं. कई बार बेहोश हो जाते हैं. दो चार दिन से बैठ नहीं पा रहे. उमर ने कहा कि उन्होने वीडियो में देखा जब वह डिस्चार्ज हुए. मीडिया में भी चला.
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, कार्डियक अरेस्ट से मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/8fxFE5g
Comments
Post a Comment