Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो या फिर स्टार प्रचारकों की सूची हो सभी पार्टियां एक के बाद एक इसका एलान कर रही है. इस बीच भाजपा ने भी त्रिपुरा के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. इसके तहत ही गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के लिए तैयार हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों का करेंगे दौरा
लोकसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करेंगे. चुनाव के तारीखों के एलान के बाद क्षेत्र में अभियान शुरू करने वाले बीजेपी के वह पहले नेता होंगे.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री शाह 6 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के आलो में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री चुनाव संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए राज्य भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
8 अप्रैल पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने के बाद 7 अप्रैल को 2 दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा पहुंचेंगे. इसके बाद वह अगरतला में रोड शो करेंगे और चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. 8 अप्रैल को राज्य छोड़ने से पहले वह राज्य के पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- Election 2024: मतदान से 5 दिन पहले आयोग पहुंचाएगा पर्ची, वोटर गाइड में होगा पोलिंग स्टेशन का नक्शा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
from Hindi Khabar https://ift.tt/9ZkPwGp
Comments
Post a Comment