Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

मई 2020 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में बेची 13865 कारें, पिछले साल की तुलना में 89 फीसदी कम; मई 2019 में यह आंकड़ा 1,25,552 यूनिट्स था

अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोबाइल बाजार में एक ठहराव आ गया था क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी ने शून्य बिक्री दर्ज की थी। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कंपनी ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मई में कंपनी ने कुल 18,539 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है और इनमें से 13,865 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गई हैं। हालांकि मई 2019 की तुलना में यह आंकडा 89 फीसदी कम है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,25,552 कारें बेची थीं। मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 1...

Our Very Existence is Rooted in Empowering Everyone, Says Satya Nadella on George Floyd's Death

In a note to Microsoft employees, Nadella said that every-day racism, bias and hatred in the news today is not new. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2XLVJnH

Android Users Beware! Setting This Gorgeous Image as The Wallpaper Will Render Your Phone Useless

A simple, innocuous-looking image is crashing Android mobiles once it is set up as a wallpaper. Read to know more. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36UEcxR

Tata Sky Has a New Binge+ Android TV STB With 6 Months of Free Disney+ Hotstar And More

Tata Sky Binge+ Android STB runs the full Android TV smart TV software and you will get access to a wide library of compatible video streaming apps from the Google Play Store, as well as built-in Google Assistant and Google Chromecast. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36Sgour

उत्तराखंड- मंत्री सतपाल महाराज पाए गये कोरोना पॉजिटिव, CM रावत समेत पूरी कैबिनेट क्वारनटीन में

उत्तराखंड। रविवार को अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों को  संगरोध में रखा जाएगा। दरसल राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुओं के साथ कोविद-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद ये निर्णय लिया गया है। महाराज के स्टाफ के 17 सदस्यों का भी सकारात्मक परीक्षण किया गया है। महाराज की पत्नी द्वारा संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किए जाने के एक दिन बाद ये निर्णय लिया गया है। ये भी पढ़ें: कोविद -19 और गुर्दे की बीमारियों के कारण, संगीतकार वाजिद खान का 42 वर्ष की आयु में निधन महाराज ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव सहित सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ कैबिनेट की बैठक में भाग लिया था। परीक्षा परिणाम की पुष्टि करते हुए, पर्यटन मंत्री के विशेष अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा, “महाराज, उनके दो बेटों और दो बहुओं ने रविवार को अपने 17 कर्मचारियों के साथ सकारात्मक परीक्षण किया। महाराज और उनकी पत्नी के संपर्क में आने वाले लोगों सहित कुल 41 लोगों को संगरोध में रखा गया था और शनिवार को ह...

कोविद -19 और गुर्दे की बीमारियों के कारण, संगीतकार वाजिद खान का 42 वर्ष की आयु में निधन

म्यूज़िक कम्पोज़र, डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में सोमवार देर रात निधन हो गया। उन्हें कुछ दिन पहले कोरोनवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान गुर्दे की बीमारियों से भी पीड़ित थे और कुछ महीने पहले उनका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था। वाजिद खान ने अभिनेता सलमान खान की फिल्मों के अधिकांश गीतों की रचना की और यहां तक ​​कि पिछले हफ्ते अभिनेता द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए भाई-भाई के गीत की रचना करने में भी उनका हाथ था।   Heartbroken. Both @SajidMusicKhan and @wajidkhan7 have been close & true friends. The kind who might see the light on and show up at our studio in the middle of the night just to meet and talk and share a laugh. Can't believe Wajid and I will never speak again. — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2020 Hard to believe we won't meet again, talk again, laugh again, @wajidkhan7 (in front, in the picture). sajidk21 my brother, you will never be alone and our brother will never be fo...

1 जून 2020- इन 6 राशियों के लिए महीना है बेहद अच्छा, जानिए क्या आप हैं उनमे से एक!

मेष राशि--  इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा। अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। वृष राशि--  वृष राशि के जातकों के आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी। आपको आज दूसरों का सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे अन्यथा किन्हीं मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मिथुन राशि--  गणेश जी कहते हैं कि आपका दांपत्य जीवन सुखी होगा। साथ ही आपको व्यावसायिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। कर्क राशि--  कर्क राशि वालों को संतान का सुख प्राप्त होगा। आज आपके रिश्तों में मधुरता आएगा। गणेश जी कहते हैं कि आपकी पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। सिंह राशि--  सिंह राशि की बात करें तो इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। साथ ही रिश्तों में भी मधुरता आएगा। आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। कन्या राशि--  आज आपको शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेग...

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 32 नए मामले, एक्टिव केस हुए 372

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार दोपहर तक कोराेना संक्रमण के 32 नए मामले आए हैं। इसमें जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि निजी लैब हुए टेस्ट में रायपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 372 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 479 मामले सामने आ चुके हैं। 479 संक्रमित मिले : दुर्ग-11, राजनांदगांव -35, बालोद-24, बेमेतरा -15, कवर्धा -19, रायपुर-13, धमतरी -3, बलौदाबाजार- 20, महासमुंद -13, गरियाबंद -5, बिलासपुर-49, रायगढ़-13, कोरबा-44, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-32, जगदलपुर 2, कांकेर-19 344 एक्टिव केस : दुर्ग-1, राजनांदगांव-34, बालोद-13, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-5 (मौत-1), धमतरी-3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 13, गरियाबंद -1, बिलासपुर- 46, रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया-28, सूरजपुर-1, बलरामपुर-16, जशपुर -32,  जगदलपुर- 2, कांकेर-19 102 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, र...

UP में नई गाइडलाइन जारी, 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन

यूपी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से इसके संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से जुड़े गाजियाबाद और नोएडा के बारे में कहां कि वहां का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर तय करेगा कि कितनी छूट देनी है। सीमा को कब तक सील रखना है, यह भी वहां कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ही तय किया जाएगा।     केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा।  दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा।  समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। कार्यालयों में तीन पालियों में काम होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी। बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे।  जुलाई में स्कूल कॉलेज...

UP में नई गाइडलाइन जारी, 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन

यूपी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से इसके संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली से जुड़े गाजियाबाद और नोएडा के बारे में कहां कि वहां का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर तय करेगा कि कितनी छूट देनी है। सीमा को कब तक सील रखना है, यह भी वहां कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ही तय किया जाएगा।     केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा।  दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा।  समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। कार्यालयों में तीन पालियों में काम होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी। बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे।  जुलाई में स्कूल कॉलेज...

BS6 हीरो प्लेजर प्लस का डिस्क ब्रेक वर्जन होंडा एक्टिवा 6G के STD वर्जन से 7 हजार रुपए सस्ता; एक समान इंजन होने के बाद भी एक्टिवा कम पावरफुल

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया वर्तमान में देश में सबसे बड़े निर्माता हैं, और दोनों वाहन निर्माता अपने स्कूटर पर बहुत भरोसा करते हैं। एक तरफ प्लेजर प्लस हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है वहीं दूसरी ओर एक्टिवा रेंज लंबे समय तक देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर रेंज रही है। चूंकि दोनों स्कूटर एक समान क्षमता वाले इंजन के साथ आते हैं, इसलिए उनमें से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, हमनेदोनों स्कूटरों के सभी डिटेल्स पर स्टडी कर उन्हें लिस्ट आउट किया है ताकि आपसुनिश्चित कर सकें कि बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस और बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G में से आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप कौनबेहतर है... डायमेंशन होंडा एक्टिवा 6G हीरो प्लेजर प्लस की तुलना में ओवरऑल बड़ा लगता है, इसमें एडिशनल 64 एमएम लंबाई, 5 एमएम ऊंचाई, 22 एमएम लंबा व्हीलबेस दिया गया है। 16 एमएम एडिशनल ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक्टिवा 6G के पक्ष में काम करता है।दूसरी तरफ, हीरो प्लेजर प्लस होंडा एक्टिवा 6G से 7 एमएम चौड़ा और 5 एमएम लंबा है। डायमेंशन बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G लंबाई 1769 ...

Anonymous is Back: Are The World's Most Famous Hacktivists Still Equally Feared?

Once a feared collective of hacktivists, Anonymous has largely remained silent in recent years. Since earlier today, they claim to have suddenly become more expressive. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3dk2ofj

Trai Not Recommending 11-digit Mobile Numbering Plan, Says 10-digit Numbers to Continue

The recommendation on prefixing '0' for calls from fixed line to mobile numbers will generate 2,544 million additional numbering resources for mobile services to cater to the future requirements, it said. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2TUu42V

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हुई मजदूरों की मौत पर भड़की प्रियंका, रेलवे बोर्ड से मांगा जवाब

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन सबसे ज्यादा परेशानी का सबब प्रवासी मजदूरों के लिए बना हुआ है। अन्य राज्यों में फंसे मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करते रहे। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं, ताकि वो आराम से घर पहुंच सकें। हालांकि, इन ट्रेनों से यात्रा करने के बाद भी अब तक 80 लोगों की जान चली गई। दरअसल, रेलवे अधिकारियों ने एक डेटा शेयर करते हुए कहा कि अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 80 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक शख्स की मौत कोरोना के कारण हुई। वहीं 11 लोगों की मौत पहले से किसी बीमारी की चपेट में होने से हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह डेटा 9-27 मई के बीच का है। इस डेटा के सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। प्रियंका ने कहा, श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मृत्यु हो गई। 40% ट्रेनें लेट चल रही हैं। कितनी ट्रेनें रास्ता भटक गईं। कई जगह यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें हैं। इन सबके बीच रेल मंत्रालय का ये कहना कि कमजोर लोग ट्रेन से यात्रा न करें चौंकाने व...

पाकिस्तानी डेवलपर से 2500 रुपए में खरीदा गया है Mitron ऐप का सोर्स कोड, कंपनी यह कोड लगभग 277 लोगों को बेच चुकी है

पिछले महीने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Mitron ऐप अब विवादों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत में नहीं बनाया बल्कि एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी Qboxus से खरीदा गया है, वहीं इसे TicTic ऐप का रीब्रांडेड वर्ज़न भी कहा जा रहा है जिसे इसी कंपनी ने बनाया है। हालांकि भारतीय मूल का ऐप कहलाने के कारण इसे बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया जा रहा है। Qboxus के संस्थापक का कहना है कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को मित्रों के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है। अबतक 277 लोग खरीद चुके हैं कोड TicTic ऐप बनाने वाली कंपनी Qboxus के संस्थापक और सीईओ इरफान शेख ने बताया कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को Mitron के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है। शेख ने आगे बताया कि उनकी कंपनी सोर्स कोड बेचती है, जिससे खरीदार ऐप को कस्टोमाइज़ करते हैं। अभी तक 277 यूजर्स ने इस ऐप का सोर्स कोड खरीद लिया है जो कि CodeCayon प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा, 'डेवलपर ने जो किया है, उससे कोई समस्या नहीं है। उन्...

पीएम ने मन की बात से दिया संदेश, कहा- देश खुल गया है अब और सतर्क रहना होगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 65वें भाग में एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी, तब यात्री ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी। इस बार, बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो गई हैं। तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है, खुल गया है। ऐसे में, हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में, सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला। पीएम ने आगे कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश...

जियोनी ने लॉन्च किया 1299 रुपए का 10,000mAh वायरलेस पावरबैंक, 2 घंटे में चार्ज करेगा 4000 एमएएच बैटरी

जियोनी ने भारत में एक नया GBuddy 10000mAh वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1299 रुपए है और इसे अमेज़न से खरीदा जा सकेगा। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। 245 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 12 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है। 12W का आउटपुट मिलता है नया GBuddy पावर बैंक 5V वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 5V/2A रेटिंग USB टाइप-सी पोर्ट और 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ 5V/2.4A यूएसबी-A पोर्ट भी है। नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। सिर्फ 245 ग्राम वजनी है इस पावर बैंक को रिचार्ज करते समय, इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो यह 1.5x6.8x13.8 सेमी का है, और इसका वजन लगभग 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉक्स में 1 माइक्रो यूएसबी केबल, 1 यूजर मैनुअल और 1 वारंटी कार्ड है। मेटल फ्रेम से बनी है बॉडी जियोनी GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक, ब्रांड के हिसाब से हल्का और कॉम्प...

दुनिया की पहली पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है eROCKIT, कुछ पेडल देने से ही यह 80kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है

eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है। सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है। 120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेल...

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है। भारत में की जाएगी असेंबल्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में ...

Apple iPhone SE Review: It is Small, Fast, Charming And Does Not Empty Your Bank Account

The Apple iPhone SE prices start at Rs 42,500 and that is before you take advantage of an HDFC Bank cashback offer which brings the effective price down to Rs 38,900. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2XIw1kc

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था। ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है। लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है।...

Be Warned! Windows 10 May 2020 Update Can Potentially Render Your PC Useless

Microsoft has confirmed this update may potentially cause some issues with your PC after the update. That risk, in the critical times of work from home, is perhaps not the best idea. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/3exvYyj

SpaceX Sends 2 NASA Astronauts to ISS in Historic Mission; See Pics

Scripting a historic chapter for the US space programme, Elon Musk-run SpaceX on Saturday sent two NASA astronauts to the International Space Station (ISS) onboard the reusable Falcon 9 rocket. The SpaceX Crew Dragon spacecraft carrying NASA astronauts Robert Behnken and Douglas Hurley was on its way to the orbiting laboratory in the space and had safely reached orbit, NASA said in a statement. It is the first time that astronauts have been sent into space from the US soil since 2011. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2XLMHHl

सलमान खान ने मुंबई पुलिस को डोनेट किये 1 लाख हैंड सैनिटाईज़र

सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई पुलिस को एक लाख हैंड सेनेटर्स दान किए हैं, जो कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। अभिनेता द्वारा दान किए गए sanitisers का निर्माण उनके हाल ही में शुरू किए गए ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के तहत किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने अभिनेता को सैनिटाइटर दान करने के लिए धन्यवाद दिया है। "@BeingSalmanKhan को हमारी @MumbaiPolice को 1Lakh हैंड सैनिटाइज़र प्रदान करने के लिए धन्यवाद।" Thank you @BeingSalmanKhan for providing 1Lakh Hand Sanitizers to our @MumbaiPolice #WarAgainstVirus https://t.co/4qF5uU4IBv — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 30, 2020   पोस्ट पर जवाब देते हुए सलमान ने लिखा, "थैंक यू।" Thank u ? @CMOMaharashtra @Iamrahulkanal @MumbaiPolice #IndiaFightsCorona https://t.co/GtBL3UrTWC — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2020   अभिनेता की प्रशंसा करते हुए, युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने कहा, "हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए होने के लिए...

Zoom May Offer Strong Encryption Only to Paid and Enterprise Users

According to Zoom’s security chief Alex Stamos, adding end-to-end encryption to the full platform would prevent his team from monitoring abuse in real time. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2Xjwpq0

Revamped PLI Scheme Aims to Boost Local Smartphone Manufacturing in India

The new production-linked incentive scheme has removed an existing clause that evaluated production machinery brought to India at 40 percent of its value. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2UaEnjF

किचन में मौजूद ये चीजें हमेशा के लिए खत्म कर देंगी डैंड्रफ

हर किसी की इच्छा होती है कि उसके बाल सुंदर और मजबूत हों, चाहे वो लड़का हो या लड़की। लेकिन उनमें से कुछ रूसी की समस्याओं के कारण ऐसे बालों से दूर रहते हैं। एक बार जब रूसी आ जाती है तो यह आसानी से नहीं जाती है चाहे आप अलग-अलग एंटी डैंड्रफ शैंपू या हेयर ट्रीटमेंट या उचित दवा लेने की कोशिश करें। इतनी सारी चीज़ें की कोशिश की लेकिन अभी भी रूसी है? अब इस जिद्दी रूसी से छुटकारा पाने के लिए कुछ प्राकृतिक तरीके आजमाएं: CHICKPEAS: हर कोई छोले की डिश (छोले) या इसका सलाद खाना पसंद करता है लेकिन क्या आप वास्तव में जानते हैं कि यह डैंड्रफ को स्थायी रूप से दूर करने में भी मदद करता है? इसके विटामिन बी 6 और जिंक में दो पोषक तत्व होते हैं जो रूसी से लड़ने में मदद करता है। आप इसे खाने के बजाय अपने स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं। छोले का आटा, दही और पानी का पेस्ट बनाएं और इसे कुछ समय के लिए अपने स्कैल्प पर लगाएं और फिर इसे हटा कर दें। GINGER: कुछ लोगों को अपच की वजह से रूसी होती है इसलिए अदरक आपके पाचन को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है। इसलिए अगर पाचन अच्छा हो तो आपको रूसी नहीं होगी। GARLIC: लहसुन...

उत्तर प्रदेश एटीएस, पंजाब पुलिस ने मेरठ से Wanted खालिस्तानी आतंकवादी को किया गिरफ्तार

मेरठ। एक ज्वाईंट ऑपरेशन में, पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने शनिवार (30 मई) को उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक Wanted खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, तीरथ सिंह के रूप में पहचाने गए खालिस्तानी आतंकवादी अत्यधिक कट्टरपंथी हैं। ये भी पढ़ें: Horoscope 31st May: कैसा रहेगा महीने का आखिरी दिन, जानें अपना राशिफल सिंह सोशल मीडिया पर खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है और पुलिस ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर और कुछ अन्य संदिग्ध सामग्री उसके कब्जे से बरामद किए हैं। सिंह से आगे की पूछताछ अभी चल रही है। ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 ने एक साल किया पूरा, देश के नाम पत्र में पीएम ने गिनाई उपलब्धियां 32 वर्षीय खालिस्तानी आतंकवादी को पंजाब पुलिस द्वारा यूपी एटीएस को उसके बारे में जानकारी मुहैया कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था। यह पता चला है कि सिंह को जनवरी 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मोहाली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36SvJeI

Horoscope 31st May: कैसा रहेगा महीने का आखिरी दिन, जानें अपना राशिफल

मेष राशिफल आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है। दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वृष राशिफल रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय - यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं। आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। रिश्तेदारों स...

SpaceX Launch: Nasa Astronauts Launch into Orbit in Historic Mission on Private Spaceship

High above the Earth, the Crew Dragon jettisoned moments later from the second-stage rocket, sending the capsule on its way to the space station. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2zOD2b9

SpaceX Crew Dragon Launches for ISS, #LaunchAmerica En Route Historic Success

After its initial launch got postponed on May 27, SpaceX managed to create history by being the first private company to launch humans to space, onboard the swanky Crew Dragon. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/36IrCBE

SpaceX Launch LIVE: Watch Here as Crew Dragon Attempts to Make History Again

After the Florida weather spoiled SpaceX's party, the Crew Dragon Demo-2 mission will attempt a second launch later today, at 3:22PM EDT (12:52AM IST on May 31). from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/2ArbQ2g

CM योगी बोले- यूपी में पीएम मोदी का वोकल फॉर लोकल का मंत्र आगे बढ़ा रहे हैं

  यूपी। मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 135 करोड़ लोगों के हित में, भारत की एकता और अखंडता के हित में जो भी कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता थी या है, वो केवल पीएम मोदी में है। यह विगत 6 सालों में मोदी सरकार ने कर के दिखाया है। पहले सरकार के पांच साल नए भारत के नींव को मजबूत करने में लगाया। आज जब दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हो रहा है तो मैं प्रधानमंत्री जी और उनकी कैबिनेट का अभिनंदन करता हूं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पिछले एक साल में जो फैसले मोदी सरकार ने लिए वो भारत के हित में महत्वपूर्ण थे। ये कड़े और बड़े फैसले थे। ये 135 करोड़ लोगों के हितों वाले फैसले थे। इसीलिए हम चुनावों में कहते थे कि मोदी हैं तो मुमकिन है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं। बतौर एक मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसी भी सत्ता के प्रमुख का दायित्व होता है कि वह समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले। प्रधानमंत्री मोदी का एक-एक निर्णय सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित र...

LOCKDOWN 5.0 एक जून से लगेगा या नहीं ? जानिए क्या है UP सरकार की तैयारियां

उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। 31 मई को लॉकडाउन 4 पूरा हो रहा है। अब सबकी निगाहें इस ओर टिकी हैं कि लाॅकडाउन 5.0 लगेगा या नहीं। हालांकि यह केंद्र सरकार की तरफ से तय होगा कि लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके सबका फीडबैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है। केंद्र के दिशा-निर्देशों पर निर्भर रहेगा यूपी बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में अधिकांश राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में ही दिखे। वहीं उत्तर प्रदेश केंद्रीय दिशा-निर्देश पर निर्भर रहेगा। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी।   पहले की तरह ये रह सकते हैं बंद   - सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर पहले की तरह पूरी तरह रोक जारी रख सकती है।    - मॉल और सिनेमा हॉल को बंद रखना जारी रख सकती है केंद्र और राज्य सरकारें।   - स्कूलों को फिर से खोलने या मेट्...

किसकी कॉल का रातों-रात हुआ असर, अचानक राजनीति में उतरा एक IAS ऑफिसर?

छत्तीसगढ़। शुक्रवार को ब्युरोक्रेट, राजनेता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया। अजीत जोगी लंबे समय से बिमार चल रहे थे। रायपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हो गया। एक फोन जिसने कलक्टर से नेता बना दिया साल 1985 में वो अविभाजित मध्य प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित जिला पोस्टिंग में से एक इंदौर कलेक्टर की पोस्ट  पर थे। एक रात अजीत जोगी के बंगले पर एक फोन आया, फोन रीसीव कर बताया गया कि कलक्टर साहब आराम कर रहे हैं। तभी सामने से एक आवाज़ आई कि साहब को उठाईए और वो आवाज़ थी तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निजी सचिव वी जॉर्ज की। फोन उठाने वाले शख्स ने तुरंत जोगी को सुचना दी और फिर वी जॉर्ज ने अजीत जोगी से कहा कि तुम्हारे पास 2:30 घंटे हैं, तय करो कि राजनीति में आना है या कलक्टर ही रहना है। जॉर्ज ने कहा कि 2:30 घंटे बाद दिग्विजय सिंह लेने आएंगे, उन्हें अपना फैसला बता देना। इसके बाद दिग्विजय सिंह जोगी को लेने आए और जोगी कलक्टर से 2:30 घंटे में नेता बन गए। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने खुद बुलाया था तो जल्द ही जोगी राज्यसभा पहुंच ...

2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा; 8999 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 जून को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 की लॉन्चिंग के साथ सेलिंग शुरू कर देगी। बता दें कि इनका लॉन्चिंग इवेंट 2 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। स्मार्टफोन की कीमत (एक्सपेक्टेड) फ्लिपकार्ट या सैमसंग की तरफ से अभी इन हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। लीक के मुताबिक कीमत... हैंडसेट वैरिएंट कीमत (एक्सपेक्टेड) गैलेक्सी M11 3GB+32GB 10,999 रुपए गैलेक्सी M11 4GB+64GB 12,999 रुपए गैलेक्सी M01 3GB+32GB 8,999 रुपए सैमसंग गैलेक्सी M11 का स्पेसिफिकेशन फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम मिलेगी। ये डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। इसमें 13+2+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। माइक्रो कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB ...

डैटसन के सभी वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन, टॉप वैरिएंट में मिलेगा रियर कैमरा; शुरुआती कीमत 2.83 लाख

डैटसन ने भारतीय बाजार में रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2020 रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस कार के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है। 2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन 2020 रेडी-गो डी (कीमत 2.83 लाख रुपए एक्स-शोरूम) 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स) ABS के साथ EBD ड्राइवर साइड एयरबैग रियर-पार्किंग सेंसर 3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट इंटीग्रेटेड फ्रंट और रियर हेडरेस्ट 14-इंच स्टील व्हील के साथ 165/70 R14 टायर्स क्रोम ग्रिल फ्रेम हेलोजन हैडलैम्प इन्टर्मिटन्ट वायपर्स टिंट्ड ग्लास रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर इंटरनली एडजेस्टेबल मैनुअल विंग्स मिरर्स 2020 रेडी-गो ए (कीमत 3.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम) 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स) बॉडी कलर्ड बंपर्स पावर स्टीयरिंग मैनुअल एयरकंडीशन, कूलर और हीटर के साथ फोल्डिंग रियर सीट इमोबलाइजर टेक्नोमीटर (इंटीग्रे...